दादा गुरुदेव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

Support us By Sharing

केसरिया नाथ मंदिर से मूर्ति पूजक जैन समाज में गुरु सप्तमी पर दादा गुरुदेव की शोभायात्रा निकाली

कुशलगढ़, बाँसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। आज बुधवार को केसरिया नाथ मंदिर से मूर्ति पूजक जैन समाज में गुरु सप्तमी पर दादा गुरुदेव की शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई केसरिया नाथ मंदिर पहुंची शोभा यात्रा का नगर में जैन समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह गवली पूजा की गई केसरिया नाथ मंदिर परिसर में मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष संघवी कमलेश कुमार कावड़िया ने गुजरात के भाडवपुर मैं 17 फरवरी कोमंदिर प्रतिष्ठा की पत्रिका कोसमाज के लोगों को भेंट की गई मैं महिला परिषद की महिलाओं ने भी समाज की महिलाओं को मंदिर प्रतिष्ठा की पत्रिका भेंट की गई मूर्ति पूजक के अध्यक्ष कमलेश कांवडिया ने बताया की आज दादा गुरुदेव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर महापूजन और स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया आज गुरु सप्तमी पर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के मोहनखेड़ा तीर्थ पर गुरु मंदिर समाधि पर दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग पहुंचते हैं गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान जैन लोग संघ द्वारा और अपने-अपने वाहनों से दर्शन करने पहुंचते हैं शोभा यात्रा में मूर्ति पूजा जैन समाज के कमलेश कावड़िया पारसमल मेहता जयंतीलाल चंडालिया अनिल नाहटा पवन गादीया राजू बासी वाला मुकेश लुणावत मनीष लुणावत राजेंद्र मेहता रमेश चंद्र गादीया चंद्रकांत मेहता विजय मेहता पारस सेठिया जिनेंद्र सेठिया महेंद्र नाहटा सुरेश गादीया महिला परिषद की राष्ट्रीय सदस्य आभा कांवडिया महिला परिषद अध्यक्ष डिंपल नाहटा सुशीला मेहता प्रीति खमेसरा उषा मेहता सरोज चोपड़ा सुनीता चोपड़ा सानू चंडालिया ममता मेहता अर्चना चंडालिया ममता गादीया सिटी चंडालिया जोशना चंडालिया ममता कावड़िया मंजू लुणावत इंद्ररबेन चंडालिया शाहित बड़ी संख्या में जैन समाज की महिला और पुरुष दादा गुरुदेव की शोभायात्रा में शामिल थे।


Support us By Sharing