रक्तदान कर बचाई महिला की जान

Support us By Sharing

रक्तदान कर बचाई महिला की जान

बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। महात्मा गांधी हॉस्पिटल बाँसवाड़ा में एक महिला सीमा राठौड़ को भर्ती किया गया जिसका हीमोग्लोबिन 2.5 होने के कारण तत्काल रक्त की आवश्यकता थी। महिला के पति द्वारा 1 यूनिट रक्त दिया गया था पर महिला को अधिक रक्त की आवश्यकता थी।ऐसे में सपना फाउंडेशन के पास रक्त की आवश्यकता सम्बन्धी कॉल आया तब फाउंडेशन के विश्वम्भर मेघवाल द्वारा जागरूक रक्तदाता पुष्पेंद्र सिंह घाटोल,सौरभ रावल,रोहित रख आदि से सम्पर्क किया। चालीस से अधिक रक्तवीरों को रक्तदान हेतु सम्पर्क किया किंतु ज्यादातर रक्तवीरों का रक्तदान हेतु समय पूर्ण नहीं हुआ एवं कई लोग शादियों में व्यस्त थे।तब सपना फॉउंडेशन के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया पर रक्त आवश्यकता सम्बन्धी संदेश वायरल किये गए।सपना फाउंडेशन के विश्वम्भर मेघवाल का व्हाट्सएप स्टेटस छोटी सरवन ब्लॉक के खूंटड़िया स्कूल के संस्था प्रधान वनेश्वर गर्ग ने देखा तब वो एक शादी में ही थे और उन्होंने विश्वम्भर जी से सम्पर्क करके रक्तदान करने की इच्छा जताई।सुन्दनी में शादी से वो सीधे जिला अस्पताल पहुंचे स्थित ब्लड बैंक पहुंच कर आपात कालीन रक्तदान किया और महिला की जान बचाई। उन्हें जोधपुर में राज्य स्तरीय शिक्षक अधिवेशन में भाग लेने जाना था लेकिन उन्होंने रक्तदान को पहले प्राथमिकता दी।रक्तदान के समय राहुल सराफ एवं सौरभ रावल उपस्थित रहें।इससे पहले भी वनेश्वर गर्ग ने थैलेसीमिया से पीड़ित दो बालिकाओं हेतु रक्तदान करके उनकी जान बचाई थी एवं एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को भी रक्तदान करके उनकी जिंदगी बचा चुके हैं। ये जानकारी वनेश्वर गर्ग ने दी।


Support us By Sharing