वतन फाउंडेशन ने तिरंगा भेंट कर हज यात्रियों का किया सम्मान
सवाई माधोपुर 28 मई। वतन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम के सदस्यों की ओर से इस वर्ष शहर से हज पर जाने वाले आजमीन ए हज का सम्मान किया गया।
फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया कि वतन फाउंडेशन द्वारा शनिवार को रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया स्थित फाउंडेशन के कार्यालय पर इस वर्ष हज पर जाने वाले शहर के हाजियों का सम्मान कर उन्हें तिरंगा भेंट किया।
वतन फाउंडेशन के फाउंडर सदस्य हुसैन आर्मी ने कहा कि फाउंडेशन के सदस्य प्रोफेसर रामलाल, रामगोपाल गुनसारिया, राजेश पहाड़िया, सुनील तिलकर, दयाराम बेरवा, हरि सिंह राजावत, दामोदर सेलू, असीम खान ने तथा महिला आजमीन ए हज का सम्मान अन्नू जैन, मंजू गंगवाल, सुनीता शर्मा, रूमा नाज द्वारा माला पहना कर सम्मान किया गया। फाउंडेशन सदस्यों द्वारा सभी हज यात्रियों को एक एक तिरंगा भी भेंट किया गया। फाउंडेशन सदस्यों ने आजमीन ए हज को बधाई दी एवं मुल्क में अमन चैन एवं भाईचारे की खास दुआ का निवेदन किया। इस अवसर पर वतन फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रही प्याऊ पर भी हज यात्रियों द्वारा सेवा दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा घनश्याम बैरवा, अनिल गुणसारिया, शादाब अली, नरेंद्र शर्मा, महेश सोनी, मोहम्मद उरूज, अली खान, मौलाना अबसार नदवी भुप्रेमी, हरि सिंह राजावत तथा फाउंडेशन सदस्यों सहित अन्य लोग मौजूद थे।