एसकेएम विद्यालय में दो दिनी खेल दिवस का हुआ समापन
रायला, पेसवानी। नवग्रह आश्रम संस्थान के प्रकल्प एसकेएम विद्यालय, रायला में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ। सीबीओ बनेड़ा सुरेश पारीक, आरपी बनेडा नाथूलाल मेघवंशी, नवग्रह आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चौधरी, निदेशक हरफूल चौधरी, मनफूल चौधरी, विद्यालय निदेशक जितेन्द्र चौधरी और प्रधानाचार्य राजन स्केरिया ने संयुक्त रूप खेलों का उद्घाटन फीता काटकर व मशाल जलाकर तथा गुब्बारे उड़ाकर व छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर किया।
दो दिनी कार्यक्रम में खेलों में विभिन्न प्रकार की दौड़, खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कसी आदि खेलों में छात्र-छात्राओं ने उत्साह व जोश के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता प्रतियोगी बने। खेल दिवस पर पधारे अभिभावकों व विद्यालय की अध्यापिकाओं के के मध्य मध्य रस्सा-कसी का खेल करवाया गया। जिसमें अभिभावक गण विजेता रहे व उन्हें पुरस्कृत किया गया। खेल-दिवस के समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंजिनीयर लोकेश पटेल,जर्मनी रहे। विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट वितरित किए गए है। खेल वार्षिक खेल-दिवस का समापन एक नृत्य प्रस्तुति द्वारा किया गया।