तहसील समाधान दिवस-सोरांव में अनुपस्थितअधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के डीएम ने दिए निर्देश

Support us By Sharing

तहसील समाधान दिवस-सोरांव में अनुपस्थितअधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के डीएम ने दिए निर्देश

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सोरांव में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने समाधान दिवस से अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्रों की अलग-अलग सूची बनाकर सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।चकमार्गो को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए कहा है। उन्होंने विद्युत बिल में अनियमित्ता से सम्बंधित शिकायतों को निस्तारित करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने एवं प्रार्थनापत्रों की समयबद्ध जांच, कार्रवाई एवं समस्याओं के निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का निस्तारण समय पर किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 237 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें राजस्व विभाग से सम्बंधित 136, पुलिस विभाग 45, विकास विभाग की 17 व अन्य विभागों से सम्बंधित 39 थी, जिनमें से कुल 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
तहसील समाधान दिवस में राम भवन पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम शिवदयाल का पुरा, सोरांव ने कुम्हारी मिट्टी, खलिहान व तालाब की भूमि पर मां काली के चबुतरा बनाये जाने के नाम पर भू-माफियाओं के द्वारा उक्त जमीन पर किए गए कब्जे को भू-माफियाओं से खाली कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है, जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार सोरांव को उक्त प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा है। समाधान दिवस में गुलाबपति पत्नी राजसरोज निवासी ग्राम भदरी, मलाकहरहर, सोरांव के द्वारा पीडब्लूडी, राजस्व व पुलिस विभाग की उपस्थिति में सड़क की सीमा को चिन्हित कराये जाने का अनुरोध किया गया है, जिसपर उन्होंने एसडीएम सोरांव व अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को उक्त प्रकरण का परीक्षण कर सड़क की सीमा का सीमांकन करने के लिए निर्देशित किया है। समाधान दिवस में राजेन्द्र सरोज, जंग बहादुर आदि निवासी बेलखरिया का पुरा, थाना मऊआइमा के द्वारा ग्राम बालाडीह की चारागाह की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा कर विक्रय किए जाने की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम सोरांव व एसीपी फूलपुर को प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने व आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा है। इसी प्रकार निर्मल देवी निवासी ग्राम जगदीशपुर बलकरनपुर के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे होने के बावजूद अत्योदय राशन कार्ड निरस्त होने पर पुनः अंत्योदय राशन कार्ड जारी किए जाने का अनुरोध किया गया, जिसपर जिलापूर्ति अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा है। समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतों के निस्तारण के पश्चात श्रम विभाग की ‘‘निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना’’ के 8 लाभार्थिंयों को प्रमाणपत्र व प्रत्येक लाभार्थी को कम्बल भी दिलाया। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या को आवास से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी सोरांव, तहसीलदार सोरांव, परियोजना निदेशक , श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!