अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनेको धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

Support us By Sharing

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनेको धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर व गंगापुर जिले सहित विभिन्न गांवों, कस्बों एवं उपखंड मुख्यालय पर 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या नगरी में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनेको धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम को लेकर जो उत्साह है वह़ उमंग देखने को मिल रहा है शायद इस जीवन में कभी भी दीपावली जैसे प्रमुख पावन त्यौहारो पर भी नहीं मिला सभी मंदिर, बाजार, चौक,व चौराहे को भगवाध्वज, रंगोली एवं अनेकों प्रकार की सजावटों से दिव्य कर दिया गया है।

इस अवसर पर गंगापुर सिटी के उप कारागृह में सभी पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों व कैदियों के साथ मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा व रामधुनी कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया इस अवसर पर गौ सेवा समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हेमंत शर्मा सहित अनेको प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि,आमजन एवं कैदी उपस्थित थे‌ सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर 21हजार महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर दो अलग-अलग स्थान से होते हुए कलश शोभा यात्रा निकाली जिसका मिलन रणथंभौर सर्किल पर हुआ एवं दशहरा मैदान में धार्मिक सभा के बाद समापन हुआ। बामनवास उपखंड मुख्यालय पर सत्यनारायण जी के मंदिर से 11सौ कलशो की महिलाओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली जिसका समापन पातली हनुमान जी मंदिर पर हुआ। बौंली उपखंड मुख्यालय पर सदर बाजार, खेड़ापति बड़े बालाजी मंदिर रोड, आजाद चौक राज मंदिर रघुनाथजी, गोपाल जी एवं ब्राह्मण समाज के श्री राम मंदिर सहित सभी मंदिरों में विभिन्न आकर्षक झांकियां सजाई गई एवं पूरे नगर को सजा दिया गया है 22 जनवरी को खेड़ापति बड़े बालाजी मंदिर प्रांगण में सामूहिक सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पठन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे इस दौरान ब्राह्मण समाज के श्री राम मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक पगंत प्रसादी ग्रहण की जाएगी।


Support us By Sharing