कलाकार सुमन द्वारा भगवान श्रीराम की जल रंग से बनाई गई चित्ताकर्षक छवि
बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। देश भर में राम मंदिर निर्माण में जुड़े भक्तों के साथ ही कलाकारों ने भी अपने-अपने राम, इस परिकल्पना पर वडोदरा में रहने वाली वागोडीया रोड विस्तार की महिला कलाकार सुमन जोशी (पंड्या)ने , जो मूलत राजस्थान से है और राजस्थानी शैली में जल रंग माध्यम में चित्रण कार्य करती रहती है l जल रंगत माध्यम से प्रभु
श्री “राम “के अवक्ष और प्रभामंडल को अपनी कला द्वारा सृजन किया है, उनकी कलाकृतियों जल रंग के माध्यम से बने हुए समसामयिक मिश्रण के विषयो में होती है ,
साथ ही,इन्होंने भगवान
श्री राम के चित्रण में राजस्थान की “पारंपरिक कला मिनिएचर “आर्ट को भी सम्मिलित करते हुए यह रचना का निर्माण किया है!