हर हर गंगे के साथ निकली कलश यात्रा
सज्जनगढ़, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। उपखंड के डूंगरा छोटा गांव में पंचाल समाज डूंगरा छोटा द्वारा गंगा जल कलश यात्रा निकाली गई, पंचाल समाज चोदह चोखरा के मिडिया प्रभारी संजय पंचाल ने बताया कि प्रातः 10:00 बजे समस्त मातृशक्ति एवं समाजजन विश्वकर्मा मंदिर परिसर में एकत्रित हुए, यहां से गंगाजल कलश यात्रा के जजमान जितेंद्र पंचाल ,भूपेंद्र एवं योगेश पंचाल एवं उनके परिवार जन और समस्त समाज जन एकत्रित हो कर, विश्वकर्मा मंदिर परिसर से पंचाल मोहल्ले में होते हुए ,नई आबादी अस्पताल चौराहे से होते हुए शिव मंदिर परिसर पर पहुंची , समाज जन ने अश्वमेध पर सवार होने का लाभ दशरथ पंचाल डूंगरा को दिया, शिव मंदिर परिसर पर पंडित गिरिराज जी द्वारा गंगा मां का पूजा अर्चना कर 251 महिलाओं को कलश के रूप में जल भर कर दिया, दो पंक्ति में यात्रा हर हर गंगे और ओम नमः शिवाय, सियावर रामचंद्र की जय ,त्रिपुरा मात की जय और भगवान विश्वकर्मा की जय के साथ गंगा कलश यात्रा को शिव मंदिर से गाजे बाजे के साथ में बैंड बाजा के साथ में नृत्य करते हुए मेन बाजार से होते हुए पुनः विश्वकर्मा मंदिर परिसर में लाया गया, उक्त गंगा जल से महादेव का अभिषेक किया गया, और कल महादेव, गणेश जी, कार्तिक स्वामी, हनुमान जी, नंदी, कश्यप एवम शिखर, मुख्य शिखर, सभा मंडप आदि की स्थापना होगी कल, संपूर्ण यात्रा में मातृशक्ति लाल रंग की चुनरी पहने गंगे मां के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा में सम्मिलित हुई, राम और सीता का के वेष दीप्ति और यासीका ने अदा किया,उक्त कार्यक्रम में पंचाल समाज चोदह चोखरो के अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल , मयोड चोखरे के अध्यक्ष देवीलाल पंचाल ,डूंगरा छोटा अध्यक्ष देवचंद पंचाल ,पूर्व चोखरा अध्यक्ष मूलचंद सज्जनगढ़ बाबूलाल पंचाल कुशलगढ़ , बाबूलाल, मनसुख, मुकेश, जयशंकर, कन्हैया लाल, गोतम लाल सज्जनगढ़, बापूलाल खज्ज़ा, बलवन खज्जा, हिम्मत मेरावत, करण, उदय सिंह हंगावडीया , कैलाश अग्रवाल, रोहित कोठारी, नरवर भरपोड़ा, पोपट लाल मछार सर्व समाज डूंगरा,समस्त पंचाल समाज डूंगरा छोटा एवं विश्वकर्मा नवयुवक मंडल एवं आसपास के सज्जनगढ़ ,कुशलगढ़, लोहारिया, खेटाबारी, टीमेडा, कसारवाडी डूंगरा बड़ा,डूंगरा छोटा, मोकमपुरा,झाबुआ जिले और दाहोद जिले के समाज जन उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था विश्वकर्मा नवयुवक मंडल डूंगरा छोटा द्वारा की गई।