कलेक्टर मेहता ने किया औचक्क निरीक्षण, कहा समाधान तुंरत हो
भीलवाड़ा, पेसवानी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बुधवार को जिले के मांडलगढ़ और बिजौलिया क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत समिति मांडलगढ़ और पंचायत समिति बिजौलिया में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। साथ ही सीएचसी सुवाणा का औचक निरीक्षण किया और ग्राम आरोली में फिल्टर प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने और फ्लैगशिप योजनाओं में अपेक्षाकृत प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने सुवाणा पंचायत समिति के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अस्पताल में मरीजों से राजस्थानी भाषा में संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल में दिए जा रहे उपचार संबंधी फीडबैक लिया। इस दौरान मरीज की परिजन सुवाणा निवासी कल्ला बाई ने बताया कि वह अस्पताल के उपचार से पूर्णतः संतुष्ट है, उन्हें निःशुल्क दवाएं व उपचार मिल रहा है तथा अस्पताल स्टाफ काफी सहयोगी है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, दवा वितरण केंद्र, एक्स रे रूम, प्रयोगशाला कक्ष, सैंपल कलेक्शन रूम, आईपीडी, ओपीडी, प्रसव कक्ष, कोल्ड चेन रूम, हर्बल पार्क का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने अस्पताल में लगी ईमित्र प्लस मशीन को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सीएचसी में सभी व्यवस्थाएं माकूल पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान को कहा कि जिले की सभी सीएचसी इसी की तर्ज पर विकसित हो। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
संवेदनशीलता तथा निर्धारित समय सीमा में करे आमजन की समस्याओं का निस्तारण
मांडलगढ़ में पंचायत समिति सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें तथा आमजन की समस्याओं का समाधान हरसंभव उसी स्तर पर किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की पूर्ण जानकारी रखें ताकि जानकारी के अभाव में आमजन को अनावश्यक विभागों के चक्कर नही लगाना पड़े। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान क्षेत्र में बिजली, पेयजल, सड़क, कानून व्यवस्था सहित आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता की ब्लॉक स्तरीय विभाग अधिकारियों से जानकारी ली।
राज्य सरकार की मंशानुरूप अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अनुरूप संयुक्त रूप से करें कार्यवाही—पंचायत समिति बिजौलिया में बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए की गई कारवाई की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अनुरूप संयुक्त रूप से कार्य करें।
श्री मेहता ने उपखंड अधिकारी को उपखंड क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों से विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बिजौलिया क्षेत्र में सिलिकोसिस से बचाव के लिए अपनाए जा रहे सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से तथा निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करें। हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र आमजन सरकार की किसी भी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। इस दौरान सीईओ जिला परिषद श्री मोहनलाल खटनावलिया, एसडीएम, तहसीलदार आदि मौजूद रहें।
ग्राम आरोली में फिल्टर प्लांट का किया अवलोकन
इससे पूर्व जिला कलक्टर ने चंबल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना से भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के सभी कस्बों व ग्रामों को पेयजल वितरण के लिए चंबल नदी के पानी के परिशोधन के लिए ग्राम आरोली में फिल्टर प्लांट का अवलोकन किया। जलदाय विभाग के एक्सईएन ने बताया कि ग्राम आरोली में 245 एमएलडी (24.50 करोड़ लीटर) प्रतिदिन क्षमता का फिल्टर प्लांट कार्यरत है। यह प्लांट नवम्बर 2016 में चालू हुआ था। वर्तमान मे प्रतिदिन 230 एमएलडी जल फिल्टर किया जाकर दोनों जिले मे आपूर्ति की जा रही है प्