खुशहाल जीवन का सूत्र है – जो होता है अच्छे के लिये होता है
भीलवाड़ा।पेसवानी। ज़िंदगी ख़ुशियों को गिनने में कम लगती है मगर दुख रातों को लंबी कर देते है । ना ख़ुशी कुछ है ना गम कोई अस्तित्व रखता है बस यह हमारी सोच है कि हमे कभी ख़ुश और कभी ग़मगिन हो जाते है । ज़िंदगी में सब कुछ एक जैसा नहीं चल सकता, जीवन ई सी जी मशीन की तरह है टेढ़ी मेढ़ी लाइनों का मतलब है कि आप जी रहे है लाइन सीधी हुई कि ज़िंदगी का क्लाइमेक्स आ जाता है।
भगवान महावीर ने कहा फ़ायदा हो या नुक़सान सुख हो या दुख जीवन हो या मृत्यु हमेसा संभव में किए इससे मुश्किलें कम नहीं होगी मगर मुश्किलों के आने से होने वाली तकलीफ़ों का एहसास कम होगा
मुनि सेक्टर-14 गोवर्धन विलास के महावीर भवन में लाइफ हो तो एसी विषय पर आस्तिकों को संबोधित कर रहे थे , उन्होंने कहा- आदमी दुखी इसलिए है क्योंकि पड़ोसी सुखी है , हम जब एक दूसरे से बराबरी करने के बारे में सोचते है तो हम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है।
खुशहाल जीवन का एक ही सूत्र है – जीवन में कुछ भी हो जाये हमेसा ख़ुद से कहे’ जो होता है अच्छे के लिये होता है’ साथ ही उन्होंने कहा अगर बड़ा बनना है तो अपेक्षा कम करो क्योंकि अपेक्षा करने वालों की ही उपेक्षा होती है
मुनि मेधांश यहाँ एक दिवसीय प्रवास पर आए थे , उन्होंने कहा अलमस्ती में जीने वालों की हार सुबह दशहरा और हर हर रात दिवाली होती है , शिकायती होने की बजाए जो क़िस्मत और कुदरत से मिल गया है उसे किसी उत्सव की तरह जी ले तभी इस जीवन के उद्देश्यों को सरोकार मिलेंगे। मुनि ने कहा एक ज़िम्मेदारी निभाये जब भी कहा से भी गुजरे जो भी मिले उन्हें देखकर एक स्माइल अवश्य दे , वो अपने सारे दुखों को भूलकर सिर्फ़ ये सोचेगा कि मुझे देखकर वो मुस्कुराया क्यों था और इससे उसके चेहरे पर मुस्कुराहट उतर आयेगी।
मुनि के सेक्टर-14 पदार्पण पर अध्यक्ष करण चंडालिया ने भावपूर्ण विचारों से स्वागत किया
भारत भाग्य विधाता कार्यक्रम आज
शहर के भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में देश के पचहत्तर वें गणतंत्र दिवस पर शासनश्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य मुनि संबोध कुमार मेधांश मुनि सिद्धप्रज्ञ की उपस्थिति में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद् की संयुक्त तत्वावधान व तेरापंथ महिला मंडल व तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सहकार में प्रातः 9 बजे भारत भाग्य विधाता कार्यक्रम आयोजित होगा , कार्यक्रम में तेरापंथ समाज के सिंगर्स द्वारा विविध धुनो पर देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति होगी। तेरापंथ सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि इससे पूर्व प्रज्ञा शिखर पर प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्र गान होगा , वही महिला मंडल मंत्री ज्योति कच्छारा ने बताया कि प्रातः 9 बजे तेरापंथ महिला मंडल व तेरापंथ कन्या मंडल के संयुक्त बैनर तले आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल, आचार्य महाश्रमण दीक्षा कल्याणक वर्ष पर गोद लिये गये विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचबटी में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।