राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की शपथ दिलाई


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की शपथ दिलाई

पनोतियां, पेसवानी,पनोतिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं इको क्लब प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी ने विद्यार्थियों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदान का महत्व बताते हुए अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया l
व्याख्यान में चौधरी ने विद्यार्थियों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया गया एवं बताया गया कि मतदान किसी भी देश की व्यवस्था को चलाने के लिए अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है l अंत में स्टूडेंट लीडर राधिका शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय निर्वाचन आयोग की शपथ दिलाई गई l इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमावत, भोलू राम गुर्जर, जगदीश प्रसाद तेली, मेघा चौधरी, वीरपाल कौर, प्रकाश चंद्र चौधरी, रवि प्रकाश शर्मा, गीता धाकड़, अजय कुमार छीपा, महेश कुमार कोहली, प्रिंस चौहान, देवदीप, कंवर चौधरी, शोभित कुमावत, दीपक खटीक आदि मौजूद थे l


यह भी पढ़ें :  श्री वेणी सिद्ध सेवा संस्थान में मासिक जाप एवं प्रवचन, श्रावक-श्राविकाओं ने की सर्व सुख एवं शांति की मंगलकामना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now