स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए लक्ष्य की और बढ़े : प्रधान रावत

Support us By Sharing

स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए लक्ष्य की और बढ़े : प्रधान रावत

कुशलगढ।बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ।  पीएम श्री विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेडा बड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर के दूसरे दिन स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजन रमणलाल राणा सरपंच की अध्यक्षता एवं प्रधान कानहिंग रावत, पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर एवं मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गिरीश भाभोर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया।चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैभव, डॉ. सूर्या पारगी,नर्सिंग ऑफिसर सुखलाल राणा एवम अनिता निनामा एवं मेडिकल टीम उपास्थित रही।शिविर का आरंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन एवं स्थानीय छात्राओं द्वारा ईश वंदना के साथ किया गया ।प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी श्री गिरीश भाभोर द्वारा सिकल सेल एनीमिया एवं ट्यूबरक्लोसिस से संबंधित जानकारी एवं राज्य सरकार द्वारा उपचार हेतु दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। पूर्व संसदीय सचिव श्री भीमा भाई डामोर द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि श्री कानहिंग रावत द्वारा छात्रों को नियमित विद्यालय आने एवं अनुशासन एवं पूर्ण मनोयोग से अध्ययन के लिए प्रेरित किया गया।चिकित्सकीय टीम द्वारा ओपीडी 210 सिकल सेल एनीमिया 42 ,एचबी 45,आरबीएस 12 विधार्थियों की जांच की गई। कार्यक्रम में कमलेश बारिया राकेश डामोर,वालेंग पटेल, करण सिंह चरपोटा, हरलाल पारगी, खेमचंद कटारा,गंगजी वडकिया जुगनू पंचाल, एंजेला बामनिया हरसिंह खड़िया, बद्जी,महेंद्र सिंह राणावत,विजय प्रजापत,रामचंद्र, राजेश, कैलाश,संगीता भाभोर, मोनिका डोडियार आदि स्टॉफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन विनोद भाभोर एवं आभार ललित गायरी ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing