संविधान का सम्मान ही हिंदुस्तान का स्वाभिमान है -मुनि मेधांश
भीलवाड़ा, पेसवानी। देश 75 वें गणतंत्र दिवस पर शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार के सान्निध्य, तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद् के सयुँक्त तत्वावधान में शहर के महाप्रज्ञ विहार में भारत भाग्य विधाता कार्यक्रम समायोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनि संबोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा – संविधान का सम्मान ही हिंदुस्तान का स्वाभिमान है। यह वही देश है, जहां रोज़ शाम को आरती और अजान साथ- साथ होते है। जहां धरती, पेड़ पोधो, नदियों और पशुओं को माँ का दर्जा दिया जाता है। हम शांति, संतोष, पवित्रता के हिमायती है। दुनिया को शून्य देने से चाँद और सूरज तक की भारत की उपलब्धियों भरी यायावरी अतुल्य है। सारी दुनिया तनाव से आज़ादी और सुकून पाने के लिए ध्यान, योग, प्राणायाम करने भारत की और रूख करती है। वैश्विक आर्थिक तंत्र का सिरमौर बनने की दहलीज़ पे खड़ा भारत अपने नागरिकों से यही वचनबद्धता चाहता है कि किसी भी पहलू से हमारे संविधान तंत्र में सेंध ना लगे। यही गणतंत्र दिवस का हमारा देश से वादा हो तभी हम पुनः विश्ववंध्य भारत निर्माण कर पायेंगे।
मुनि सिद्धप्रज्ञ ने कहा -→ भारत सुर्योदय की संस्कृति है यह आर्यभूमि है यहाँ संत, ग्रंथ, पंथ, निर्ग्रंथ की विपुल सम्पदा है। अंतर आत्मा की आवाज है कि नया सवेरा आए गीत का संतान करते हुए उन्होंने कहा- सात वार में नौ त्योहार की संस्कृति वाले देश भारत का हिस्सा होना हमारा परम सौभाग्य है।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने भारतीय गणतंत्र के इतिहास पर प्रकाश डाला। तेयुप अध्यक्ष विक्रम पगारीया महिला मंडल मंत्री ज्योति कच्छारा ने विचार व्यक्त किए। आभार परिषद् मंत्री भूपेश ख़मेसरा व मंच संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री विनोद कच्छारा ने किया।
भारत भाग्य विधाता कार्यक्रम दी संगीतमय सुरीली प्रस्तुति
थलीं परिषद् ने समूह गान – है प्रीत जहा की रीत सदा,याशिका राठौड़ ने ए देश मेरे तेशी शान के सद के,हंसराज बोहरा ने वंदे मातरम.. सुजलाम, सुफलाम ,अरुज चौहान ने ए वतन – वतन,श्रीमती उवर्शी सिंघवी ने दिल दिया है जाँ भी देंगे,रवि बोहरा ने विश्व में गुंजे भारती,नीरज गुनेचा ने मेरे देश की धरती,पंकज भंडारी ने मेरे वतन के लोगो,श्रीमती मीनु कावड़िया ने ए मेरे प्यारे वतन देश भक्ति के सुरमई प्रस्तुति देकर राष्ट्र के प्रति निष्ठा का आह्वान किया। इससे पूर्व तेरापंथ सभा व संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया।
कन्या सुरक्षा सर्किल व पंचबटी विद्यालय में ध्वजारोहण
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल ने मंत्री ज्योति कच्छारा के नेतृत्व व तेरापंथ कन्या मंडल ने संयोजिका ऋद्धि जैन व सह संयोजिका निष्ठा पोरवाल के नेतृत्व में कन्या सुरक्षा सर्किल महाप्रज्ञ विहार व आचार्य महाश्रमण दीक्षा कल्याणक वर्ष पर दत्तक स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचबटी में विद्यालय प्रधानाध्यापिका पुष्पलता शर्मा, व मण्डल संरक्षिका उषा चव्हाण के निर्देशन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया , इस अवसर पर राजेश कछारा अंकिता सामर की ओर से विद्यालय के सभी 84 बच्चों को मिठाई व नमकीन प्रदान कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी गई
इस अवसर पर अनिता कोठारी, आशा हरकावत,आशा सुराणा ,विमला सोनी ,अनिता बाबेल ,वनिता कच्छारा ,मीना सिंघवी ,कविता सुराणा, डिम्पी जैन, अनिता मांडोत, संगीता मोरवाडिया, तारा परमार, सरिता बम्ब, कशिश पोरवाल उपस्थित थे।
युवक परिषद् प्रशासन से सम्मानित
तेरापंथ युवक परिषद् उदयपुर को विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान जागरूकता अभियान के तहत साइक्लोथोन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने व उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विश्व मतदान जागरूकता दिवस पर 25 जनवरी को अध्यक्ष विक्रम पगारीया के नेतृत्व में टीम वर्क के लिए बधाई देते हुए एडीएम सैलेश सुराणा ने प्रशासन की और से अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।