फसल सिंचाई के दौरान ठंड लगने से किसान की मौत
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के लाखनपुर ग्राम पंचायत के गोल गांव में रात्रि को फसल सिंचाई एवं रखवाली के दौरान ठंड लगने से एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान हनुमान रैगर उम्र 43 वर्ष निवासी गोल गुरुवार रात्रि को अपने खेत पर फसल सिंचाई करने एवं रखवाली करने गया था किसान जब शुक्रवार 10 बजे तक भी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो किसान मृत अवस्था में पड़ा मिला परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से उसे बौंली चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान के शव को मित्रपुरा चिकित्सालय ले जाया गया मित्रपुरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक किसान हनुमान रैगर के दो पुत्र व दो पुत्रिया अविवाहित है। लाखनपुर ग्राम पंचायत सरपंच सियाराम मीणा ने मृतक किसान के आश्रितों को राज्य सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।