गोपाल गौशाला में दानदाता ने नवीन कमरे का उद्घाटन किया

Support us By Sharing

गोपाल गौशाला में दानदाता ने नवीन कमरे का उद्घाटन किया

गंगापुर सिटी। श्री गोपाल गौशाला दशहरा मैदान में दूसरी मंजिल पर नवीन भवन में दानदाता द्वारा एक कमरे का उद्घाटन किया गया।
श्री गोपाल गौशाला के महामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय ने बताया कि स्वर्गीय सीताराम गर्ग हूंची गिर्राज वालों की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी द्रोपती देवी ने गौशाला में एक कमरे का निर्माण करवाया। आज उनके पति की पूण्य तिथी पर द्रोपती देवी ने अपने कर कमलों से रिबन काटकर कमरे का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के मौके पर उनके पुत्र गोविंद प्रसाद गुप्ता पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल गंगापुर सिटी ने कहा कि गौशाला में किया गया दान का बड़ा महत्व है। इसलिए आज उनके परिवार द्वारा इस कमरे का निर्माण करवाया गया है। इस कमरे के द्वारा उनके पूज्य पिताजी की स्मृति बनी रहेगी। प्रत्येक व्यक्ति को गौशाला में अपने खर्चों की कटौती करके दान करना चाहिए। जिससे गौशालाओं को गोसंवर्धन में सहयोग मिल सके।
समिति के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि अगर शहर के प्रत्येक दानदाता सभी गौशालाओं में बढ़ चढ़कर आर्थिक सहयोग करते रहे तो गौशालाओं में आर्थिक समस्या खत्म होगी।
कमरे के उद्घाटन कार्यक्रम में भामाशाह श्रीमती द्रोपती देवी, गोविंद प्रसाद गुप्ता पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष, नीलम गर्ग, गोपाल गौशाला के अध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय, मंत्री ओमप्रकाश पीएनबी, कोषाध्यक्ष इंद्रदेव गुप्ता, व्यवस्थापक अंकित गोयल, राधामोहन अध्यापक,प्रमोद मोदी, प्रेमचंद गुप्ता अध्यापक, एडवोकेट अरविंद अग्रवाल, मदनगोपाल बैग, घनश्याम रावत,मदनलाल कौशिक ,मैनेजर राधावल्लभ गुप्ता पशु कंपाउंडर धीरेंद्र गुर्जर, सुरज्ञान गुर्जर, आदि अनेक को गौप्रेमी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing