गिरडिया में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह हुआ आयोजित
शाहपुरा, पेसवानी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरड़िया में 27 जनवरी 2024 को वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन तथा भामाशाह सम्मान समारोह का बड़ी धूमधाम से आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्य सुनीता नानकानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरड़िया ग्राम पंचायत की उपसरपंच मंशा गुर्जर तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच प्रभु लाल गुर्जर, कैलाश खारोल, आत्माराम खारोल, कालू लाल गुर्जर, नंदलाल खारोल एवं एसएमसी अध्यक्ष महावीर दरोगा उपस्थित थे। कार्यक्रम में सत्र 2023- 24 के दौरान विद्यालय विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों उदय लाल रेगर, जानकी लाल खारोल, दीपक सुवालका, गोविंद सुवालका, सांवरलाल सेन, भेरूलाल भारती, गोपाल लाल शर्मा, भंवरलाल शर्मा, जाना देवी खारोल और राधेश्याम को साफा बांधकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, राजस्थानी लोक संस्कृति तथा भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। गांव के प्रवासी नागरिक कैलाश चंद्र मिस्त्री ने विद्यालय में आर ओ सहित वाटर कूलर लगाने की घोषणा की। ग्रामवासियों ने विद्यालय के विकास हेतु अपना सहयोग देने हेतु अनेक घोषणाएं की तथा विद्यालय विकास में पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण हेतु प्रतिबद्धता दर्शाई। इस अवसर पर विभागीय प्रतिनिधि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहपुरा के संदर्भ व्यक्ति चांद खान तथा इस्लाम खान कायमखानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु रामनारायण यादव, अरविंद कुमार जवालिया, पूजा योगी, सुरेश सुवालका, भगवान सिंह राठौर, विजय जसवाल, मिट्ठू लाल धोबी, हरि सिंह निर्माण, दिव्यांशु चौधरी, ओम प्रकाश मीणा, गंगा पांडे, महिपाल सिंह तथा चंद्रशेखर सौदा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन विनोद मीणा तथा देवकरण सैनी ने किया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम भी साथ ही आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत समस्त विद्यार्थियों हेतु भामाशाह शैतान सिंह सौदा द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गई।