सहस्त्र औदिच्य समाज की जिला बैठक मे हुआ मंथन

Support us By Sharing

जिला कोष की हुई स्थापना

कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। सहस्त्र औदिच्य समाज जिला बांसवाड़ा की जिला बैठक का आयोजन औदिच्य समाज के छात्रावास मे किया गया। बैठक मे मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या, संरक्षक जयप्रकाश पंड्या, विशिष्ट अतिथि योगेश द्विवेदी, राजेंद्र उपाध्याय, कृष्णकांत उपाध्याय, संरक्षक मनीष देव जोशी, संरक्षक बालकृष्ण त्रिवेदी, जिला कोषाध्यक्ष वासुदेव पंड्या थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र पंड्या ने की। अतिथियों का स्वागत परतापुर चोखला अध्यक्ष जयंतीलाल उपाध्याय, तलवाड़ा चोखरा अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी, बांसवाड़ा चोखरा अध्यक्ष कमल आचार्य, जिला खेल सचिव योगेश भट्ट, तलवाड़ा चोखरा सचिव प्रवीण शुक्ल ने किया। इस अवसर पर जिला सचिव अमित शुक्ला ने बैठक मे मुख्य रूप से की जाने वाली चर्चा के बारे मे बताया। महिला सम्मेलन, जिला कोष की स्थापना, कार्यालय संबंधी रूपरेखा के बारे मे बताया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र पंड्या ने जिला कोष की स्थापना करने को लेकर बताया की समाज के जिला प्रकोष्ठ के नाम से कोष की स्थापना की जाय जिससे आने वाले समय मे सामाजिक कार्यक्रमों मे धन सम्बन्धी समस्या नही आये। मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने जिला कोष की स्थापना के लिए खुली चर्चा के माध्यम को सही बताते हुए सभी से अपने सुझावो को प्रकट करने संबंधी चर्चा की।अति विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र पंड्या ने समाज के उद्देश्यों को प्रकट किया और बताया की समाज हित मे नियमो मे आवश्यक परिवर्तन होने चाहिए। साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की भी बात की। संरक्षक जयप्रकाश पंड्या ने सामाजिक कार्यों मे युवाओ को अधिक से अधिक जोड़ने के बारे मे बताया। इस अवसर पर अतिथियों सहित अनिल भट्ट, मनोहर जोशी, देवेंद्र जोशी, हर्षद जोशी, बृजेश जोशी, अखिलेश, दिलीप पंड्या, ललित द्विवेदी, नवनीत त्रिवेदी सहित अनेक वक्ताओ ने अपने सुझाव दिये। बोरी इकाई अध्यक्ष योगेश भट्ट ने बोरी समाज द्वारा सामाजिक परिवर्तनों की सूची भी भेंट की जिसमे बोरी समाज द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे मे जानकारी थी। खुली चर्चा मे उदयपुर स्थित सहस्त्र ओदिच्य समाज के छात्रावास के जीर्ण होने की बात भी की गई और सहस्त्र ओदिच्य समाज जिला बांसवाड़ा द्वारा सर्वसम्मति से उक्त छात्रावास के विक्रय करने का भी निर्णय लिया गया जिसे शीघ्र ही वागड प्रांतीय शिक्षा प्रचार समिति तक उक्त निर्णय पंहुचाने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक 3 माह मे जिला बैठक का आयोजन चोखरा अनुसार किये जाने का निर्णय लिया गया। महिला सम्मेलन पर जल्द ही निर्णय लेकर सभी को अवगत कराया जायेगा। इस अवसर पर बांसवाड़ा छात्रावास मे जिला कार्यालय भी स्थापित किया गया जिसके निर्देशन के लिए मनोहर जोशी और अमित शुक्ला संयुक्त रूप से मनोनीत किया गया। इस अवसर पर गिरीश जोशी, राजेंद्र पंड्या, नवीन जोशी, नितीश कौशिक, वासुदेव पंड्या, विनय भट्ट, इच्छाशंकर जोशी, गिरीश उपाध्याय, सुनील व्यास, मणिलाल जोशी जयंतीलाल जोशी, जमनालाल जोशी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमित शुक्ला ने किया और आभार जिला खेल सचिव योगेश भट्ट ने माना। सामूहिक शांति पाठ द्वारा समापन किया गया। जिला कोष मे भामाशाहों का सहयोग बैठक मे जिला कोष की स्थापना के प्रस्ताव स्वीकार होते ही समाज के भामाशाहों द्वारा तुरंत ही घोषणा की गई। सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने ईक्यावन हज़ार की, संरक्षक जय प्रकाश पंड्या ने ईक्यावन हज़ार की, जिलाध्यक्ष जितेंद्र पंड्या ने ग्यारह हज़ार, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या ने एक लाख देने की घोषणा की। अनिल भट्ट द्वारा ग्यारह सौ रुपये भेंट किये। कोष हेतु अनेक सुझाव प्राप्त हुए है जिन पर विचार कर निर्णय लिए जायेंगे। उक्त जानकारी जिला सचिव अमित शुक्ला ने दी।


Support us By Sharing