अखिल हिन्द त्रिमेस में वागड़ को प्रतिनिधित्व


अखिल हिन्द त्रिमेस में वागड़ को प्रतिनिधित्व

बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। अखिल हिन्द त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण परिषद की केन्द्रीय कार्यकारिणी में इस बार वागड़ विभाग को प्रतिनिधित्व मिला है। परिषद की शनिवार को अहमदाबाद में आयोजित बैठक में महामंत्री हर्षद भाई पण्डया ने बताया कि मंत्री गोमतीशंकर पण्डया बाँसला, उपाध्यक्ष प्रकाश पण्डया सीमलवाड़ा, सह मंत्री विनोद पानेरी बड़ोदिया, शिक्षण समिति सदस्य अनिल पण्डया आंजना को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्य में रमाकांत सकरावत सलूम्बर को शामिल किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जयप्रकाश पानेरी मुम्बई ने सभी को समाज सेवा के प्रकल्पों को ईमानदारी से करने की शपथ दिलाई। परिषद के ट्रस्टी हरिश्चंद्र उपाध्याय छींच ने केन्द्रीय कार्यकारिणी में पहली बार वागड़ विभाग को प्रतिनिधित्व देने पर परिषद का आभार व्यक्त किया।अहमदाबाद के मणि नगर स्थित समाज के वसन्तवाड़ी भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की गई।


यह भी पढ़ें :  व्यक्ति के दुखों का कारण उसके संसार के प्रति आशक्ति है-संत दिवेश राम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now