दो अलग अलग गावों में आॅनलाइन साइबर ठगों के खिलाफ सर्च आपरेशन

Support us By Sharing

सर्च आॅपरेशन में एक नाबालिंग को निरूद्व करते हुए पांच जनों को किया गिरफतार

कामां। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के द्वारा जिले में चलाए जा रहे आॅनलाइन साइबर ठगों के खिलाफ अभियान के तहत शनिवार को कामां सीओ देशराज कुलदीप के नेतृत्व में कामां सीओ सर्किल पुलिस सहित क्यूआरटी,डीएसटी टीम ने कामां थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गावों में सर्च आॅपरेशन चलाकर एक नाबालिंग को निरूद्व करते हुए पांच जनों को गिरफतार किया है।
थाना प्रभारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि आॅनलाइन ठगों के खिलाफ
शनिवार सुबह 4 बजे कामां थाने के गांव नंदेरा व पालडी में सर्च आॅपरेशन चलाकर कामां थाने के गांव नंदेरा निवासी मुबारिक पुत्र इलियास व इंसाफ पुत्र मुबारिक मेव को सर्च आॅपरेशन चलाकर सोते हुए पुलिस ने दबोच लिया। जहां उनके कब्जे से मिले मोबाइलों में फर्जी सिम के द्वारा नगदी के लेनदेन का ब्यौरा भी मिला। दोनो के मोबाइलों में सैक्सचैट की फोटो व वीडियों व पीएनबी,बीओबी के वार कोर्ड मिले। वहीं इसी गांव से चैदह वर्षीय एक नाबालिंग आॅनलाइन को भी निरूद्ध किया हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने कामां थाने के गांव पालडी में सर्च आॅपरेशन चलाकर गांव पालडी निवासी अकतर पुत्र हाजी रमजान मेव व इसके दो पुत्र खलील व फरमान मेव के घर पर दबिश देते हुए सोते हुए पकड लिया। जिनके पास मिले मोबाइलों को जब्त करते हुए मोबाइलों के डाटा की जांच की गई। जिसमें साइबर ठगों के द्वारा भोले भाले लोगों से आॅनलाइन ठगी की बार कोर्ड के माध्यम से ली गई राशि का ब्योरा मिला। साथ ही तीनों आरोपियों के मोबाइलो में सैक्सचैट की फोटो व वीडियों भी पाई गई हैं। पुलिस ने एक नाबालिंग को निरूद्व करते हुए पांच जनों को गिरफतार किया है।


Support us By Sharing