अराजक तत्वों ने अमृत सरोवर तालाब के बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ ग्राम सभा गड़ैया लोनी पार में अमृत सरोवर बाउंड्री वॉल पिलर अराजक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया।इस संबंध में ग्राम प्रधान राज नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के और आसपास के कुछ शरारती तत्वों द्वारा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं व मुझे और सरकार के छवि को धूमिल करने की मंशा से अमृत सरोवर तालाब पर जुएं की फड़ व शराब की महफिल सजाते हैं।मना करने पर जाति सूचक शब्दों की गालियां व जान मारने की धमकियां देते हैं। आगे ग्राम प्रधान ने कहा कि मजे की बात तो यह है कि खुद अमृतसरोवर पर जुआं खेलते हैं दारू पीते हैं और मना करने पर खुद इलाकाई पुलिस चौकी जाकर धौंस जमाते हुए मेरे खिलाफ तहरीर देते हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की बात करते हैं।जबकि इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय व ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष जौहरी को अवगत कराते हुए मामले की जानकारी दी गई है।इन अराजक तत्वों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है। मीडिया के माध्यम से शासन और प्रशासन से जान माल की गुहार लगाते हुए संबंधित का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए ग्राम विकास में बाधा बन रहे शरारती तत्वों पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।आगे ग्राम प्रधान ने कहा कि अगर शासन और प्रशासन के द्वारा मेरी आवाज नहीं सुनी गई तो मजबूरन प्रधान पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा। क्योंकि इन शरारती तत्वों के द्वारा कभी भी मेरे और मेरे परिवार पर जानलेवा हमला हो सकता है। इस बाबत जब इलाकाई चौकी प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी घटना की तहरीर ग्राम प्रधान द्वारा लिखित नहीं प्राप्त हुई है घटना सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आ चुका है। ग्राम प्रधान द्वारा लिखित तहरीर प्राप्त होते ही अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।