गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि भारत की आजादी और एकता का प्रतीक है-दिलीप चतुर्वेदी
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश सीमा के प्रथम गांव सतपुरा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने 75वें गणतंत्र दिवस पर मां भारती एवं भारत माता के वीर बलिदानी सपूतों महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पार्चन कर नमन् करते हुए प्राथमिक विद्यालय सतपुरा व ग्रामपंचायत सचिवालय पटिवार सतपुरा में ध्वजारोहण करनें के बाद बच्चों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि भारत की आजादी और एकता का प्रतीक है। 26 जनवरी 1950 को भारत का अपना संविधान लागू हुआ तब से ही इस तारीख को गणतंत्र दिवस के रूप में हम गणराज्य और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपने देश भारत की ताकत को याद करते हैं। लाखों मातृभूमि के वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व वलिदान कर देश को आजादी दिलाई और अपना संविधान दिया। आज दुनिया में भारत माता की जय गूंजती है। और हमारा देश पुनः विश्व का नेतृत्व करने की ओर आगे बढ़ रहा है। दिलीप चतुर्वेदी आगे कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश गुलामी के दंश से मुक्ति की ओर गांव के प्रत्येक नागरिक संकल्प के साथ आगे बढ़ विकसित भारत बनाने की ओर चल पड़े हैं। इस समय पूरा देश राष्ट्र भक्ति और श्रीराम भक्ति से अपार हर्षित होकर रामराज्य की ओर बढ़ रहा है।अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने करते हुए ग्रामवासियों से कहा राष्ट्रीय पर्व पर स्वत: सम्मिलित होकर देश के गौरवशाली इतिहास से युवाओं को प्रेरित करना चाहिए। साथ ही अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर युवामोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला, प्रधानाध्यापक रामनिहोर , राहुल सुनील पांडेय, बृजेन्द्र सिंह, राजकुमार,मोदी, लालबहादुर सिंह,समली, उमेश सिंह,जैलू आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रवीण मिश्र, अनिल चतुर्वेदी आदि रहें। बच्चों ने तिरंगा लेकर सतपुरा विधालय से सतपुरा सचिवालय तक प्रभातफेरी निकाली,छात्र-छात्राओं के साथ बुजुर्गों ने भी राष्ट्र भक्ति गीत गाकर मौजूद लोगों में उर्जा का संचार कर दिया।