5 वाहन, गारनेट व बजरी जब्त
भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी। भीलवाड़ा जिले में शनिवार को दूसरे दिन भी जिला कलक्टर, नमित मेहता के निर्देशन में खनिजों के अवैध खनन/ निर्गमन के विरूद्ध अभियान जारी रखा गया। इस दौरान आज बड़ी कार्रवाई की गई। आज भीलवाड़ा जिले में कुल 07 प्रकरण बनाकर 05 वाहन जब्त किये गये। जिनमें से 04 प्रकरण में संबंधित थाना में अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं। 01 जे.सी.बी. एवं 01 ट्रेक्टर ट्राॅली पुलिस थाना सदर, 04 ट्रेक्टर ट्राॅली पुलिस थाना माण्डलगढ में जब्त किये गये।
खनि अभियंता जिनेश हुमड़ के अनुसार शनिवार को देर सांय जिला कलक्टर, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार खनिज गारनेट डीलरों के स्टाॅक से संबंधित संयुक्त जांच दल द्वारा कार्यवाही की गई। पूर्वावतों का खेड़ा आकोला, तहसील भीलवाड़ा में स्थित गारनेट डीलरों की फैक्ट्री में आंकलन किये जाने पर लगभग 500 टन खनिज गारनेट अनअकाउन्ट बैलेन्स पाया गया। खनिज विभाग की टीम द्वारा मौके पर जब्त किया गया है। जिले में अन्य गारनेट व्यवसायियों पर भी आगामी का कार्यवाही सुयंक्त दल द्वारा की जा रही है। इससे खनिज के अवैध रूप से व्यापार करने वाले व्यवसायियों में भय व्याप्त हुआ है। आज अभियान के दौरान 24 टन अवैध बजरी को जब्त किया है। थाना माण्डलगढ द्वारा 20 टन अवैध बजरी मय 04 ट्रेक्टर ट्रोली, थाना सदर द्वारा 04 टन अवैध बजरी मय 01 ट्रेक्टर ट्रोली व 01 जेसीबी मशीन, थाना आसींद द्वारा 04 टन अवैध पत्थर मय 01 ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया है।