आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा बाल विकास सबंधित रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन

Support us By Sharing

विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्षेत्रिय माहेश्वरी बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग, विजेताओं को किया पुरूस्कृत

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाल विकास सबंधित रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन आजाद नगर माहेश्वरी भवन में किया गया। जिसमें क्षेत्रिय माहेश्वरी बच्चों ने बढ़-चढ़कर सभी प्रतियोगिता में भाग लिया। अध्यक्ष राखी राठी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया उपस्थित रही। सचिव संगीता काकानी ने बताया संस्कार सिद्धा संगठन समिति प्रभारी गौरी जागेटिया द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। रंग भरो प्रतियोगिता में वीआन असावा प्रथम, आयुष माहेश्वरी द्वितीय, सीनियर वर्ग में रक्षित सोडाणी प्रथम, मानवी माहेश्वरी द्वितीय, विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रथम रावी सोमानी, द्वितीय दर्श सोमानी रहा। भाषण प्रतियोगिता प्रथम वेदांशी माहेश्वरी, नित्यांश ईनाणी द्वितीय रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मीनू झंवर एवं रंजना बिड़ला रहे। मंच संचालन सुनीता ईनाणी ने किया। महेश वंदना मधु सोडाणी द्वारा। आयोजन में मानकंवर काबरा, लीला काबरा, शीतल बिडला, प्रेमसुधा अजमेरा, सुमन चैधरी, प्रीति चांडक, अर्चना अजमेरा, स्नेहल लोगड, सुनीता चेचाणी, अलका सोडाणी, मीनाक्षी मूंदड़ा, विद्या अजमेरा का सहयोग रहा।


Support us By Sharing