इंटेक ने मनाया इंटेक स्थापना दिवस

Support us By Sharing

इंटेक ने मनाया इंटेक स्थापना दिवस, किया अंतर्राष्ट्रीय कलाकार जानकीलाल का पद्मश्री पर सम्मान

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज भीलवाड़ा चेप्टर द्वारा भीलवाड़ा शहर के रहने वाले 84 वर्षीय जानकीलाल भांड को बहरूपिया कला को जिंदा रखने के लिए पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा पर जानकीलाल भांड का शाल, पगड़ी, खादी की माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इंटेक भीलवाड़ा कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने कहा कि बहुरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने की घोषणा से भीलवाड़ा का मान बढ़ा है। इस अवसर पर जानकीलाल भांड के पुत्र लादूलाल भांड, संस्था के रतनलाल दरगड, रामगोपाल अग्रवाल, ओम प्रकाश सोनी, गुमान सिंह पीपाड़ा, सुरेश सुराना, विद्यासागर सुराना, अब्बास अली बोहरा, गौरीशंकर सांखला ने जानकीलाल भांड का अभिनंदन किया। जाजू ने बताया कि इंटेक का स्थापना दिवस भी मनाया गया।


Support us By Sharing