चौथमाता का तीन दिवसीय विशाल मेला प्रारंभ
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजस्थान के हाडोती एवं ढूंढाड़ क्षेत्र में जानआस्था की प्रसिद्ध शक्तिपीठ सवाई माधोपुर जिले की चौथ माता स्थित तहसील चौथ का बरवाड़ा का तीन दिवसीय विशाल मेला 27 जनवरी शनिवार से प्रारंभ हो गया वैसे तो यह मेल सात दिवसीय रहता है लेकिन तीन दिन यहां पर अपार भीड़ श्रद्धालुओं की रहती है इस दौरान राजस्थान के अलावा अन्य प्रांतो के गांव, शहरों व कस्बों से भी धार्मिक श्रद्धालु लोग पैदल व कनक दंडवत करते हुए चौथमाता के दरबार में पहुंचते हैं और रविवार को यहां पर हजारों की तादाद में पैदल यात्रियों का तांता लगा हुआ था इस ख्याति प्राप्त मेल को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने जिले में अवकाश घोषित किया है मेला स्थल पर अनेकों प्रकार के मनोरंजन एवं अन्य खरीदारियों के लिए सैकड़ो दुकानें सज कर तैयार हो गई है रविवार रात्रि को चौथ माता ट्रस्ट द्वारा धर्मशाला में विशाल भजन संध्या आयोजित की जा रही है एवं सोमवार को तिलकुटा चौथ पर ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा द्वारा मुख्य बाजार में संस्कृत म्यूजिकल नाइट आयोजित होगी चौथ माता ट्रस्ट ने भक्तजनों की अपार भीड़ को देखते हुए रविवार व सोमवार को पूरी रात्रि को चौथमाता के दर्शनों को खुला रखने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन एवं भक्तजनों ने दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे व सुरक्षा इंतजाम किए हैं।