शाहपुरा कलेक्टर का कार्यालयों का औचक्क निरीक्षण, 59 कार्मिक अनुपस्थित मिले
शाहपुरा,पेसवानी। शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा ने सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक्क निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों में 59 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इन सभी के विरूद्व विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को दिये गये है। कलेक्टर ने जिले के एसडीओ व तहसीलदारों को भी इस प्रकार का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। शाहपुरा कलेक्टर के इस निरीक्षण से कार्मिकों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
शाहपुरा जिला क्षेत्र में कार्यालय निर्धारित समय से पहुंचने के अनुशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को प्रातः 9.30 से 10.00 बजे के बीच जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा ने सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियो तथा कार्मिको जी उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिले में शिक्षा विभाग के 23, जिला परिषद के 14, जलदाय विभाग के 12, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 04 तथा चिकित्सा विभाग के 06 अधिकारी/कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा ने बताया की कार्य संचालन में समयबद्धता के अनुशासन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा इस प्रकार के आकस्मिक निरीक्षण भविष्य में भी किए जाएगंे तथा लगातार अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यालय समय पर कार्यालय में अनुपस्थित पाये जाने पर सख्त कार्रेवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर बोहरा ने जिले के सभी संबंधित एसडीओ तथा तहसीलदारो को भी इस प्रकार का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया जिस से जिले के समस्त ब्लॉको तथा तहसीलों में भी अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके।
इसी प्रकार बनेड़ा में तहसीलदार द्वारा आज किये गये निरीक्षण में पंचायत समिति कार्यालय में 19, मनरेगा कार्यालय में 8, एबीएमजी कार्यालय में 1, आरजीएसए में 2, सीबीईओ बनेड़ा में 8, सीडीपीओ में 3, सहायक कृषि अधिकारी प्रथम में 2 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये है।
ये अधिकारी कार्मिक पाये गये अनुपस्थित
एसई पीएचईडी में कनिष्ठ सहायक चीनू शर्मा, एक्सईएन पीडब्लूडी में वरिष्ठ सहायक देवकिशन कहार, वरिष्ठ सहायक युगल किशोर सोनी, टीए सपना मीणा (22 से 25 जनवरी तक हस्ताक्षर नहीं), डीए हितेश कुमार(22 से 25 जनवरी तक हस्ताक्षर नहीं), एईएन पीएचईडी में फीटर महावीर प्रसाद ओझा ( 25 जनवरी के हस्ताक्षर नहीं), सहायक रामकिशन जाट, लक्ष्मणलाल माली (25 जनवरी के हस्ताक्षर नहीं), शंभुलाल गुर्जर(23 से 25 जनवरी तक हस्ताक्षर नहीं), फीटर मिश्रीलाल कुम्हार (25 जनवरी के हस्ताक्षर नहीं), सहायक लाडदेवी माली, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पूनाराम मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चंद्र कहार, वरिष्ठ सहायक लादूलाल हरिजन, कनिष्ठ सहायक राजकुमार रेगर, स्टोर मुंशी रतनसिंह खंगारोत, शिक्षा विभाग के विद्यालयों में उप प्राचार्य अनिल बघेरवाल व धर्मीचंद जैन, प्राध्यापक संस्कृत चेतना धाबाई, प्राध्यापक भौतिक पवन छाबड़ा, प्राध्यापक गणित सोनू यादव, प्राध्यापक कृषि जितेंद्र सिंह राजपूत, प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा मजहर अहमद बरकती, वरिष्ठ अध्यापक हिन्दी सुर्यप्रकाश शर्मा, अध्यापक मधुबाला शर्मा, कनिष्ठ सहायक उर्वशी वर्मा, जमादार रामनिवास लूहार, सहायक कर्मचारी लादूलाल धाकड़, उप प्राचार्य अंजनि कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक मोहित कुमार वैष्णव, प्रधानाध्यापक गिरधारीलाल जैलिया, अध्यापक सांवरिया जाट, शारीरिक शिक्षक परमेश्वर कुमावत, अध्यापक मुकेश राणावत, अध्यापक अब्दूल हफीज, कनिष्ठ सहायक दीपक बसौलिया, वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार जोशी, कनिष्ठ सहायक अनिता जाट, कनिष्ठ सहायक नेहा सोनी के अलावा जिला परिषद क्षेत्र के लेखा सहायक चंदा कुमारी तेली, जेटीए संजय कुमार मीणा, जेटीए विनोद मीणा, जेटीए जगदीश चंद्र धाकड़, जेटीए लोकेश प्रजापति, सहायक कर्मचारी गणेश वैष्णव, कनिष्ठ सहायक पीनू कंवर, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार चंदेल, कनिष्ठ सहायक सुनील दाधीच, कनिष्ठ सहायक कल्पना जोशी, वाहन चालक महेंद्र कुमार रायका, चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी जुगराजसिंह, नंदसिंह, सुगन कंवर, चिकित्सा विभाग में बीएएम मनीष शर्मा, बीएचएस बजरंग धाकड़, सीओ राहुल भारद्वाज, एसएनओ सतीशचंद्र सुखववाल, डब्लूबी चिराग खां कायमखानी, एसएनओ शांता भंडारी, युडीसी छीतरलाल हरीजन भी निरीक्षण के समय अनुस्थित पाये गये।