राजेन्द्र मार्ग स्कूल में वार्षिकोत्सव- “वयम् 2024“ समारोह सम्पन्न

Support us By Sharing

राजेन्द्र मार्ग स्कूल में वार्षिकोत्सव- “वयम् 2024“ समारोह सम्पन्न

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी। राजस्थान के सबसे बड़े विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में वार्षिकोत्सव 2024 “वयम्“ का आयोजन मुख्य अतिथि सांसद भीलवाड़ा सुभाष बहेड़िया, अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री भाजपा राजकुमार आंचलिया, पूर्व छात्र एवं काॅलेज प्रोफेसर काश्मीर भट्ट, सी.ए. निर्भीक गांधी तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारम्भिक योगेश पारीक, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी (सुवाणा) अब्दुल शाहीद शेख, प्रधानाचार्य अवधेश शर्मा, उषा शर्मा एवं जिलाध्यक्ष रेसला पद्म पाराशर की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यकम प्रारम्भ किया गया। संस्थाप्रधान डाॅ0 श्यामलाल खटीक द्वारा सभी आगन्तुक अतिथियों, भामाशाह, पार्षद, पूर्व छात्र, एस.डी.एम.सी. सदस्यों, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों का माला, साफा, बूके, मोमेन्टों एवं फड़ पेंटिंग प्रदान कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। घोष बैंड एवं स्काउट के छात्रों द्वारा अतिथियों को सलामी दी गई।
संस्थाप्रधान डाॅ0 श्यामलाल खटीक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि राजस्थान के सर्वाधिक छात्र नामांकन वाले विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम जिले में गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ रहता हैं व प्रतिवर्ष यहां के कई छात्रों ने खेल में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी यह विद्यालय अग्रणीय रहा हैं एवं कई नवाचार किये हैं।
सांसद बहेड़िया ने अपने उद्बोधन में छात्रों को आशीर्वचन स्वरूप कहा कि इस विद्यालय का नाम राज्य में हर क्षेत्र में हो रहा हैं, जिसकी मुझे बहुत खुशी हैं। छात्रों को लगातार अपनी प्रतिभा का सम्मान इस प्रकार वार्षिकोत्सव में मिलना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा ने प्रधानमंत्री के “परीक्षा पे चर्चा“ कार्यक्रम को आदर्श बताते हुए सभी छात्रों को परीक्षा में बिना किसी डर के अच्छी तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित किया। भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे एक शानदार आयोजन बताया।
राजेन्द्र मार्ग के पूर्व छात्र सी.ए. निर्भीक गांधी ने अपने स्वयं का उदाहरण देकर छात्रों को बड़े सपने देखने का आह्वान किया तथा कहा कि इस विद्यालय का स्व-अनुशासन काबिले तारिफ हैं। प्रोफेसर डाॅ0 काश्मीर भट्ट ने समय की महत्ता बताते हुए कहा वक्त किसी का मोहताज नही होता, वक्त की कद्र करना सीखना चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें टोंक से आए अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार अशोक कुमार पहाड़िया ने भंवई नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। छात्र कपिल सारस्वत द्वारा अंग्रेजी में भाषण तथा कमलेश प्रजापत ने प्रेरणास्पद कविता प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता श्रीमती सरोज त्रिवेदी के निर्देशन में समूह नृत्य अंश रावल एवं साथियों द्वारा “आज गली-गली अवध सजायेंगे“ की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
अतिथियों व संस्थाप्रधान द्वारा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले, गत वर्ष के टाॅपर्स, एन.एस.एस. एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं मोमेन्टों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मध्य प्रातः 11ः00 बजे सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों द्वारा 2 मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम पश्चात् अतिथियों द्वारा नवीनीकृत डिजिटल परीक्षा कक्ष का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपप्रधानाचार्य डाॅ0 भागचन्द सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 मनीषा माहेश्वरी एवं दिनेश कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में भैरूलाल नायक, राजेश शर्मा, राजीव पिल्लई, दिनेश शर्मा, भागचन्द जैन, छोटूलाल सुथार, पंकज जैन, प्रतिभा अग्रवाल, रेखा शर्मा, स्वाति गर्ग, कालूसिंह चैहान, सत्येन्द्र माली, विनिता शर्मा, गुमानसिंह जैन, विक्रम चैधरी, महेश कोचिटा आदि का सहयोग रहा।


Support us By Sharing