जिला कलेक्टर ने जनूथर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण


जिला कलेक्टर ने जनूथर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

डीग 30 जनवरी – मंगलवार को जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा ने जनूथर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर मेहरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर मेहरा ने कहा कि आमजन को सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए परेशान न होना पड़े तथा उन्हें अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। जिला कलेक्टर ने नि:शुल्क जांच काउंटर का निरीक्षण करते हुए अस्पताल के दवा भंडार में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मानसिंह भी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  निःशुल्क साइकिल वितरण योजना अनवरत जारी रहेगी, छात्राओं को इसका लाभ मिलता रहेगा: विधायक पितलिया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now