महात्मा गांधी की मनाई पुण्यतिथि


महात्मा गांधी की मनाई पुण्यतिथि

डीग 30 जनवरी – मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थित सभी कार्मिकों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा।तथा वक्ताओं ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए गांधी जी के बतायें हुए मार्गों पर चलने का आवाह्न किया ।इसी तरह महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में मेला मैदान स्थित गांधी नेहरु पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।तथा खोह ब्लांक अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा के नेतृत्व में गांव नाहरौली में महाराजा सूरजमल पार्क में पुण्यतिथि मनाई गई।और उन्हें याद किया गया।इस मौके पर तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मानसिंह, मिठ्ठू सिंह सांखला,महेंद्र सिंह,रामजीलाल,रामवीर सिंह,समय सिंह,शिवसिंह,वीरी सिंह,मोती सिंह,मोहन सिंह,कमलदास,हरिलाल,दीना सिंह, मदनलाल फौजदार,भूरी सिंह,मोहन स्वरुप,वेदराज रैगर,मोहन लाल,गोपाल प्रसाद शर्मा,हरभजन सिंह जाटव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  दुर्गालाल बारेठ एससी एसटी महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now