सांसद ने जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात, ईआरसीपी को लेकर जताया आभार

Support us By Sharing

सांसद ने जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात, ईआरसीपी को लेकर जताया आभार

भरतपुर 01फरवरी। क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली ने आज गुरुवार को दिल्ली में, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर, बयाना भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व मांगों से अवगत कराते हुए। ईआरसीपी को मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार जताया।
और कहा कि ईआरसीपी परियोजना से राजस्थान के पूर्वी हिस्से के करीब एक दर्जन जिलों के लोगों को पीने का पानी और खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। जिससे लंबे समय से इस क्षेत्र में आ रही पानी की समस्या और तेजी से गिरता भूजल स्तर की समस्या का भी समाधान होगा। वहीं इससे किसानों के बिजली संकट का भी समाधान होगा। सांसद ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना पूर्ण हो जाने पर पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों के किसानों के खेतों में फिर से हरियाली आएगी और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा वही पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा। सांसद ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री जल मिशन व अन्य योजनाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की।


Support us By Sharing