धान क्रय केंद्रों का जायज़ा लेते हुए राइस मिलों को प्रेषित किये जाने के दिए निर्देश

Support us By Sharing

मंडलायुक्त ने मण्डलीय धान खरीद प्रगति की किया समीक्षा

धान क्रय केंद्रों का जायज़ा लेते हुए राइस मिलों को प्रेषित किये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज।vमण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार को गांधी सभागार में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत धान खरीद की समीक्षा की। समीक्षा में प्रयागराज सम्भाग में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 78.72 प्रतिशत की खरीद कृषकों से की जा चुकी है। कुल धान खरीद के सापेक्ष 77.80 प्रतिशत धान राइस मिलों को प्रेषित किया जा चुका है। प्रेषित धान पर देय सी०एम०आर० के सापेक्ष 81 प्रतिशत सी०एम०आर० का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम को किया जा चुका है। कुल खरीद के सापेक्ष 95 प्रतिशत भुगतान कृषकों को अब तक किया जा चुका है। समीक्षा में क्रय संस्था यू०पी०पी०सी०यू० द्वारा क्रय किये गये धान के सापेक्ष मात्र 64 प्रतिशत धान ही राइस मिलों को प्रेषित किया गया है, जिसमें मण्डलायुक्त ने सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी को यू०पी०पी०सी०यू० के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए धान राइस मिलों को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने जनपद की राइस मिलों का निरीक्षण करते हुए सी०एम०आर० सम्प्रदान में प्रगति लायी जाय। इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक/प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, आर0एम0ओ0 तथा सभी जनपदों के डिप्टी आर0एम0ओ0 सहित क्रय एजेंसियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing