गुढ़ाचन्द्रजी में श्री अन्नपूर्णा रसोई का किया औचक निरीक्षण
गंगापुर सिटी, 03 फरवरी । जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने शनिवार को गुढ़ाचन्द्रजी में श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया|
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा श्री अन्नपूर्णा रसोई, गुढ़ाचन्द्रजी में मेनू का पूर्ण रूप से मेनू चार्ट पर उल्लेखित नहीं होना, खाने की टेबल पर साफ-सफाई का अभाव, संचालक की अनुपस्थिति, प्रभारी अधिकारी के मोबाइल नंबर का कहीं भी उल्लेख नहीं होना, कार्यरत रसोई कार्मिकों को श्रीअन्न के बारें में जानकारी का अभाव, श्री अन्न के मेनू में सम्मिलित नहीं होना, परोसा जा रहा भोजन ताजा पका हुआ नहीं होना आदि से संबन्धित व्यवस्थाएँ माकूल नहीं पाये जाने पर जिला कलक्टर ने प्रकरण को अत्यंत गंभीरता एवं संवेदनशीलता से लिया| साथ ही उक्त रसोई के संचालक एवं प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने एवं नियमानुसार उचित कार्यवाही हेतु जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को निर्देशित किया| वहीं उक्त अव्यवस्थायों को तीन दिवस के अंदर दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिये|
उन्होने बताया कि जरूरतमंद लाभार्थियों को श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक भोजन से सुसज्जित थाली सम्मान के साथ मात्र आठ रुपये में उपलब्ध कराई जाती है। जिसकी कुल लागत 30 रुपए प्रति थाली होती है जिसमें से 22 रुपये प्रति थाली सरकार की ओर से वहन किए जाते हैं और अनुदान के रूप में प्रदान किए जाते हैं| श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालक भी मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए राज्य सरकार के निर्धारित मानको के अनुसार रसोई संचालित करना सुनिश्चित करें| जिससे इन रसोइयों में आने वाले किसी भी जरूरतमंद लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे पौष्टिक भोजन को प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना पड़े| यदि कोई भी रसोई संचालक व प्रभारी अधिकारी ऐसा नहीं करता है तो उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी| पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना” में लाभार्थियों को परोसी जाने वाली थाली में मात्रात्मक वृद्धि 600 ग्राम एवं मेनू में गुणात्मक सुधार करते हुए 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल या मिलेट्स खिचड़ी, अचार दिया जाना निर्धारित किया गया है|
इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्नपूर्णा रसोई में टोकन व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रसोई परिसर को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए, रसोई संचालित करने के निर्धारित मानकों से कार्मिकों को अवगत कराया गया। साथ ही रसोई में रखे आटे तथा मसालों को गुणवत्ता की भी जांच की गई।