उप जिलाधिकारी बारा के विदाई समारोह पर भावुक हो उठे लोग कहा बड़े मुश्किल से मिलते हैं, सूदन अब्दुल्ला जैसे अफसर
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर तहसील बारा में उपजिलाधिकारी के रूप में कार्यरत रहे आईएएस ऑफिसर सूदन अब्दुल्ला ने अपने अल्पकाल के कार्यकाल में कई सराहनीय कार्य किये और लोगों के दिल में उतर गए। गरीब असहाय व पीड़ित जन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण कर उन्हें जीवन की रेखा प्रदान किया। बड़े से बड़े माफियाओं की कमर तोड़ी भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए अंकुश लगाया। तमाम जन समस्याओं का निष्पक्षता से निस्तारण किया एवं तहसील में कई वर्षों से अधर में लटके कार्य को बेहतर और कुशल प्रशासन क्षमता से परिपूर्ण किया।ऐसे अफसर हमेशा लोगों के दिलों में राज करते हैं। शनिवार को उनकी विदाई समारोह के अवसर पर मौजूद बारा तहसील के लोगों की आंखें नम हो भावुक हो गईं।उन्होंने अपने कार्य व्यवहार और कार्य शैली से लोगों के दिलों पर राज किया।अमिट छाप छोड़ने वाले आईएएस ऑफिसर सूदन अब्दुल्ला अब बाराबंकी जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में पदस्थ हुए हैं। क्षेत्र वासियों ने प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रभु की कृपा सदैव उन पर बनी रहे और वह अपने उज्जवल भविष्य में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते रहें और एक बार फिर जल्द ही जिला अधिकारी प्रयागराज के रूप में काम करने हम लोगों के बीच में आए क्योंकि ऐसे अफसर बहुत मुश्किल से मिलते हैं।