कार्यभार संभालते ही डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे दिखीं एक्शन मोड़ में

Support us By Sharing

रात्रि में करछना सर्किल के थानों का किया औचक निरीक्षण

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने रविवार की देर रात को करछना सर्किल के थानों का औचक निरीक्षण किया। डीसीपी के अचानक देर रात थाने पहुंचने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस उपायुक्त ने बिंदुवार थानों के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क आदि को चेक किया तथा थाना प्रभारी व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने थानों में खड़े पुराने वाहनों के विधि सम्मत निराकरण, मालखानो में अनावश्यक सामान का निराकरण करने और थानों में पुरुष महिला बंदी गृहों में सफाई वअन्य व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए कहा। वारंट रजिस्टर का अवलोकन कर सम्मन वा वारंटी की तामीली की समीक्षा किया एवं तामीली में सुधार लाने के निर्देश दिए।रात में निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए गए। अपराधों के निराकरण करने के लिए नवीन तकनीकों का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने सीसीटीवी सर्विलांस कैमरों के परिचालन तथा लंबित अपराधों की भी समीक्षा की। बीट सिस्टम को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। बता दें कि आईपीएस अधिकारी अभिनव त्यागी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के हस्तांतरण के बाद आईपीएस अधिकारी श्रद्धा नरेंद्र पांडे को बीते शनिवार डीसीपी यमुनानगर नियुक्त किया गया है। कमान मिलते ही तेज तर्रार ईमानदार छवि की आईपीएस अधिकारी एक्शन मोड़ में दिखी। करछना सर्किल में रात्रि कोऔचक निरीक्षण करने से यमुनानगर के अन्य सर्किलों में हड़कंप मचा हुआ है।


Support us By Sharing