मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पूंछरी पहुंचकर पूंछरी के लोठा, मुकुट मुखारविंद एवं श्री नाथ जी के किये दर्शन
डीग 5 फरवरी – राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दो दिवसीय भरतपुर दौरे पर हैं। इस दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दोपहर करीब 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के पेठा गांव में स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। जहां गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग – कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश दिगम्बर सिंह ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।तथा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी साफा,शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
इस मौके पर हेलीपैड से मुख्यमंत्री शर्मा सड़क मार्ग से करीब 10 किलोमीटर दूर पूंछरी पहुंचकर पूंछरी के लोठा मंदिर में पूजा-अर्चना कर मुकुट मुखारविंद पर दुग्धाभिषेक करते हुए श्री नाथ जी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का पूंछरी गांव से काफी लगाव है।और गिर्राज जी महाराज के प्रति भी काफी आस्था है। राजस्थान की सीमा में पड़ने वाले करीब डेढ़ किलो मीटर गिर्राज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हर वर्ष मुड़िया पूर्णिमा को लगने वाले मेले में पदयात्रियों के लिए प्याऊ लगाते हैं।तथा मुख्यमंत्री बनने के बाद भजन लाल शर्मा का पूंछरी में दूसरी बार दौरा है।इस मौके पर मुख्य मंत्री की पत्नि गीता शर्मा एवं पुत्र भी मौजूद थे।
इस अवसर पर आईजी राहुल प्रकाश,डीग जिला कलेक्टर शरद मेहरा,पुलिस अधीक्षक डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। रिपोर्टर अमर दीप सैन जिला डीग राजस्थान