आदिवासी परिवार की सामाजिक विंग एवं बीएपी की बैठक हुई
बागीदौरा, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। मंगलवार को इटेश्वर महादेव मंदिर वड़लीपाड़ा में आदिवासी परिवार की सामाजिक विंग भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा, भील प्रदेश युवा मोर्चा, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा, महिला शक्ति एवं राजनीतिक दल भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में वीसीसी ग्राम एकीकरण समिति के गठन को लेकर पंचायत वार उपस्थित सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई एवं आगामी कुछ दिनों में गठित करने को लेकर मंथन किया गया। साथ ही बैठक में आमराय/सर्वसम्मति से आदिवासी परिवार की सामाजिक विंग भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा से बागीदौरा ब्लॉक संयोजक रमेश पटेल, भील प्रदेश युवा मोर्चा बागीदौरा ब्लॉक संयोजक कैलाश डामोर एवं राजनैतिक दल भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) बांसवाड़ा संभागीय अध्यक्ष कलसिंह मकवाना, संभागीय सदस्य वालाराम पटेल को आमराय सर्वसम्मति से नियुक्त किया। तथा साथ ही बैठक में युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल भूरिया ने भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को लेकर सक्रिय रुप से अपनी भूमिका निभाने, पार्टी को मज़बूत करने का आह्वान करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान अवसर बीसीसी प्रभारी, ब्लॉक संयोजक, सदस्य, पार्टी विंग के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, वार्ड पंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।