हाथो हाथ प्लाज्मा रक्तदान करके महिला को जीवनदान दिया


हाथो हाथ प्लाज्मा रक्तदान करके महिला को जीवनदान दिया

भीलवाडा, कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाडा ब्लड बैंक में जाकरहॉस्पिटल के क्रिटिकल वार्ड में भर्ती जीवन मृत्यु से झुज रही शाहपुरा की निवासी 30 वर्षीय शारदा देवी कहार प्लाज्मा रक्तसमुह की कमी होने पर तत्काल प्रभाव से रक्तदान बैंक के प्रभारी महेन्द्र कुमार सैनी के निर्देश पर रक्तदान करके जीवनदान दिया । रक्त समय पर नही मिला होता तो महिला की जान भी जा सकती थी ।
कोली समाज के सरक्षक बालू लाल बछपरिया ने बताया की इससे पूर्व पर भी कई मौकों पर जरूर पड़ने पर पीड़ित लोगो की जान बचाई है ये उनका 27 वा रक्तदान है मुरलीधर लोरवाडिया साल भर रक्तदान करते रहते है ।


यह भी पढ़ें :  शारदीय नवरात्र आज से, देवी के नौ रुपो की होगी पूजा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now