टीबीए ने किया कलेक्टर सीए नमित मेहता का स्वागत


टीबीए ने किया कलेक्टर सीए नमित मेहता का स्वागत

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष भीलवाडा के युवा कलेक्टर नमित मेहता का अपर्णा और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। सचिव सीए सोमानी ने बताया कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान टैक्स बार एसोसिएशन और सदस्यों के पेशे के बारे में जानकारी दी है। मेहता ने भविष्य में टीबीए द्वारा कराये जाने वाले सभी कार्यक्रमों में प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान अध्यक्ष सीए केसी तातेड, सचिव सीए राकेश सोमानी, कोषाध्यक्ष सीए विनोद जैन मौजुद रहे।


यह भी पढ़ें :  हैरिटेज शहर की सुंदरता पर बदनुमा दाग है अतिक्रमण - गोपाल शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now