एसडीएम ने जनसुनवाई में समस्याओं का किया समाधान
नदबई, ८ फरवरी। पंचायत समिति परिसर में आयोजित उपखंडस्तरीय जनसुनवाई में एसडीएम गंगाधार मीणा ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को समस्या चिन्हिृत करने व प्राथमिकता से समस्या करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई दौरान ग्रामीणों ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली-पानी सहित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण व केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन नही होने के मामलें सामने आया। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए मूलभूत समस्याओं का समाधान करने व जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए योजनाओं का सफल क्रियान्वन करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार कैलाश गौतम, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, अतिरिक्त विकास अधिकारी सौदान सिंह, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक सहित ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
अनुपस्थित शिक्षकों को थमाया नोटिस:- उधर, एसडीएम गंगाधर मीणा ने राजकीय उच्च बालिका विद्यालय खेडीदेवीसिंह का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही छात्राओं से शैक्षणिक गतिविधियों की चर्चा करते हुए अधिक से अधिक शिक्षित होने व विधालय परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। बाद में निरीक्षण दौरान अनुपस्थित मिलने पर एसडीएम ने चार शिक्षकों को नोटिस जारी किया। एसडीएम ने नगर रोड स्थित अन्नपूर्णा रसाईघर का निरीक्षण करते हुए भोजन गुणवत्ता की जांच पडताल करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व निर्धारित मापंदण्ड अनुसार भोजन गुणवत्ता रखने को कहा। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।