हिंदुस्तान जिंक द्वारा रामपुरा आगुचा में प्री-वोकेशनल ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ

Support us By Sharing

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हुरड़ा और नवोदय विद्यालय के कुल 105 छात्र होगें लाभान्वित

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) हिंदुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण विकास एवं सीएसआर पहल जिंक कौशल कार्यक्रम के तहत् महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हुरड़ा में 21 दिवसीय पूर्व-व्यावसायिक प्रशिक्षण शुरू किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालय प्रशासन, रामपुरा आगुचा सीएसआर टीम, जिंक कौशल एवं शिक्षा संबंल टीम, हुरड़ा विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं जिंक विद्यालय के छात्रों एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे। इस अवसर पर हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने स्कूली छात्रों को उनके भविष्य को आकार देने के उद्धेश्य से कौशल और ज्ञान से परिचित कराने का मार्ग प्रशस्त करने की इस पहल के लिए हिंदुस्तान जिंक के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए जिंक कौशल कार्यक्रम की भी सराहना की। उन्होंने हुरडा के आसपास के समुदायों के समग्र विकास हेतु हिन्दुस्तान जिंक के प्रयासों की सराहना की। खंड विकास अधिकारी-हुरड़ा ज्योति प्रजापत ने छात्रों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिकतम लाभ उठाने और समर्पण और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, हुरड़ा सत्यनारायण नागर ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किये जा रहे सीएसआर पहल की सराहना की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस पहल से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हुरड़ा और नवोदय विद्यालय के कुल 105 छात्र लाभान्वित होगें जिन्हें 21 दिनों के कार्यक्रम में परामर्श, सॉफ्ट स्किल कक्षाएं, विशेष प्रशिक्षण, मॉडल तैयारी, स्नातक समारोह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ट्रेड से परिचित होने और भविष्य में चुने जाने वाले ट्रेड के बारे में उचित परामर्श प्रदान करना है। साथ ही, वे भविष्य में उसी ट्रेड में अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं। छात्रों को प्रशिक्षण से व्यवसायों का व्यावहारिक अनुभव होगा जो भविष्य में उनकी आजीविका सुनिश्चित करने में सहायक होगा।


Support us By Sharing