भाजपा प्रदेश सरकार का अंतरिम बजट युवाओं के भविष्य के संदर्भ में रोजगारोन्मुख है,70 हजार भर्तियां निकालने की ऐतिहासिक घोषणा -डॉ. हेमन्त शर्मा,भाजपा नेता
गंगापुर सिटी। हाल ही राजस्थान प्रदेश भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में काबिना केबिनेट मंत्री राजकुमारी दिया द्वारा विधानसभा में पेश किए गए पहले अंतरिम बजट वर्ष 2024-25 को लेकर भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी भाजपा नेता डॉ. हेमन्त शर्मा द्वारा उक्त बजट को युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता के संदर्भ में आगामी वर्ष विभिन्न विभागों में लगभग 70 हजार निजी और सरकारी क्षेत्रों में देने की घोषणा को ऐतिहासिक एवं प्रदेश सरकार की रोजगारोन्मुख दृष्टिकोण को परिलक्षित करने वाला बताया गया साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं के संदर्भ में लाङो योजना,लखपति दीदी योजना,प्रधानमंत्री मातृ वन्द्न योजना के प्रावधान शामिल हैं! गरीब परिवार में प्रत्येक महिला को बेटी का जन्म होने पर 1 लाख रुपए राशि का सेविंग बॉन्ड की घोषणा इसी के साथ प्रत्येक बुजुर्ग को रोडवेज में यात्रा करने के दौरान किराए में 50 प्रतिशत की छूट,महिला और बुजुर्गो की मासिक पेंशन में 150 रुपए की बढ़ोत्तरी,किसानों को प्रदेश में क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना लाई गई इसी के साथ प्रदेश के सभी आठवीं कक्षा के छात्रों को और कक्षा 9वीं से 12वीं की सभी छात्राओ को 1000 रुपए की अनुदान राशि,सभी सरकारी कर्मचारियों को डीपीसी में 2 वर्ष की विशेष छूट,आशा सहयोगियों व अन्य को उनके मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के प्रावधानों के साथ संपूर्ण राजस्थान प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश के ऐतिहासिक व धार्मिक पर्यटन स्थल महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट को सुविधायुक्त बनाने हेतु अतिरिक्त 100 करोड़ के बजट की घोषणा जयपुर क्षेत्र को भी पर्यटन के दृष्टिकोण से सुविधाये बढ़ाने हेतु अतिरिक्त बजट राशि की घोषणा सहित प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने वाला राजस्थान प्रदेश की प्रगति का प्रतीक बताया गया भाजपा नेता डॉ. शर्मा ने प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में काबिना कैबिनेट वित्त मंत्री राजकुमारी दीया द्वारा पेश बजट महिलाओं,कृषकों,गरीबों सहित युवाओं को साथ लेकर चलने वाला रोजगारोन्मुख दृष्टिकोण की प्रमुखता वाला राजस्थान प्रदेश की प्रगति का संकेत बताया और कहा कि प्रदेश में समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक वर्ग की आमजनता को जागरूक कर योजनाबद्ध तरीके से अधिकतम लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही उन्होंने न्यूनतम आय वर्ग निर्धन प्रदेशवासियों के हित में बिजली बिल में कुल 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क करने की घोषणा को अंत्योदय की विचारधारा का प्रतीक बताया गया! उक्त बजट को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं काबीना कैबिनेट वित्त मंत्री राजकुमारी दिया को बधाई देते हुए ऐतिहासिक व दूरगामी बताते हुए बजट के लिए आभार जताया गया।