मीना बडौदा में आयोजित विशाल सुड्डा दंगल में विधायक मीना ने की शिरकत


मीना बडौदा में आयोजित विशाल सुड्डा दंगल में विधायक मीना ने की शिरकत

वजीरपुर। गंगापुर सिटी। दिनांक 11 फरवरी 2024- वजीरपुर उपखण्ड के ग्राम मीना बडौदा में आयोजित किये जा रहे सुड्डा दंगल कार्यक्रम में विधायक रामकेश मीना ने शिरकत की।
आयोजनकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा विधायक मीना का माला एवं कई मीटर लम्बा साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। दंगल में पौराणिक लोककथाओं के माध्यम से कलाकारों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण, बुजुर्ग, पंच पटेल, महिलाऐं, बच्चे एवं युवा साथी ग्रामीण परिवेश में उपस्थित थे।
विधायक रामकेश मीना ने श्रोताओं की भीड़ और गायन दलों को संबोधित करते हुए सुड्डा, हरि कीर्तन, राम रसिया, धार्मिक दंगल आदि कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपसी भाईचारे और मेल-मिलाप की भावना को बढ़ावा देने में सक्षम हैं। आज धार्मिक परंपरा के अनुसार वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर अपना मनोरंजन करते हैं और समय-समय पर दूर-दूर से आये लोगों से मिलते भी हैं। इस अवसर पर गायन दलों द्वारा शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही युवाओं में नशा बंदी से संबंधित रचनाएं प्रस्तुत की गईं। दूसरी ओर धार्मिक कृतियों की प्रस्तुतियों को सुनकर सैकड़ों श्रोताओं की भीड़ भाव विभोर हो गई।


इसके पश्चात विधायक मीना द्वारा ग्राम खण्डीप में डॉ. बी.आर.अम्बेडकर सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति गंगापुर सिटी के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। समिति के पदाधिकारियांे द्वारा विधायक मीना का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। विधायक मीना ने भगवान बुद्ध एवं डॉ. बी.आर.अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात विधायक मीना की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलवाकर समाज हित में कार्य करने की शुभकामनाऐं दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now