जिले की वार्षिक योजना बैठक संपन्न
कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कुशलगढ़ की आगामी वर्ष भर की कार्य योजना को लेकर वार्षिक योजना बैठक आज परिषद के आश्रम मोर मैं संपन्न हुई! जिसमें पिछले वर्ष भर में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं आगामी होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई एवं जिसमें संस्कार केंद्र, श्रद्धा जागरण केंद्र, आरोग्य केंद्र, वनमित्र, बप्पा रावल, एवं संगठन द्वारा संचालित विविध कार्यक्रम आदि की योजना बनाई गई! बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजयसिंह देवदा ने की बैठक में वक्ताश्री लालूरामजी कटारा (जनजाति सुरक्षा मंच पृदेश संयोजक) रहे! विशिष्ट अतिथि विभाग श्रद्धा जागरण प्रमुख रमेशजी चरपोटा रहे! कटारा ने कहा कि कई लोग फर्जी आदीवासी बनकर आरक्षण का लाभ ले रहे हैं! समाज में ऐसे कोन लोग हैं जो अपनी पूर्वजों की रुढिगत संस्कृति को एवं अपनी कुलदेवीयो की पूजा नहीं करते हैं फिर भी वह जनजाति के महत्व पूर्ण पद पर काबिज बने हुए हैं! उन्होंने आदीवासी समाज के प्रबुद्ध जनों, युवाओं,मेट, भगत,कोटवाल आदि से आग्रह किया कि पृत्येक पंचायत स्तर पर समिति बनाकर उनका डि लीस्टिग किया जावे! एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे भी कराई जावे! बैठक में जिला मंत्री मालजी मईडा, खेल आयाम सह पृमुख गणपत जी मुनिया, रूपसिंहजी डामोर, शिक्षा आयाम प्रमुख डॉक्टर जोहनसिंहजी देवदा, पर्यवेक्षक राधा बहन, जीजा बहन आदि उपस्थित रहे!बेठक का संचालन विभाग संगठन मंत्री धूलेश्वरजी ने किया,यह जानकारी जिला संगठन मंत्री वेलजी देवदा ने दी!