शाहपुरा में पांच दिवसीय महेश नवमी महोत्सव संपन्न
शाहपुरा|स्थानीय माहेश्वरी समाज द्वारा दिनांक 25 से 29 मई तक पांच दिवसीय महेश नवमी महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें प्रथम द्वितीय रहने वालों को पारितोषिक दिया गया। समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। रविवार रात्रि को एक भजन संध्या आयोजित हुई जिसमें सुनील समदानी एंड पार्टी द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
समाज के अध्यक्ष रामप्रसन्न लाहोटी, मंत्री मनोज बेली ने बताया आज सोमवार सवेरे यज्ञ का आयोजन किया गया एवं दोपहर 4 बजे बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जो माहेश्वरी पंचायत भवन से शुरू होकर सदर बाजार, बालाजी की छतरी, बद्री का चौक, सिंचाई विभाग, कोठार मोहल्ला, नया बाजार, सदर बाजार, रामकोठी होती हुई प्रांगण में जाकर संपन्न हुई। जहां स्नेह मिलन भोज का आयोजन हुआ।
शोभायात्रा में महेश भगवान शिव राधा कृष्ण सांवरिया सेठ की झांकियां सजाई गई तथा शोभायात्रा में महिला पुरुष एवं बालक बालिकाएं समान वेशभूषा में सभी साफा बांधे शामिल हुए जो आकर्षक का केंद्र रहे। शोभायात्रा रास्ते में जगह जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया व अल्पाहार भी कराया गया। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज महिला मंडल माहेश्वरी युवा संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया।
मूलचन्द पेसवानी