आम रास्ते व बरसाना को जाने वाले मार्ग पर भरा हुआ है गंदा पानी

Support us By Sharing

ग्राम पंचायत व सानिवि की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण

कामां। ग्राम पंचायत अकाता व सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड रहा है। ग्राम पंचायत अकाता के बरसाना को जाने वाले मार्ग पर गांव का गंदा पानी सडक पर जमा होने से आएदिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। लेकिन इस समस्या पर नातो ग्राम पंचायत गंभीर है। और नाही सार्वजनिक निर्माण विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है। जबकि ग्राम पंचायत सरपंच का मकान के जमा गंदा पानी के सामने मौजूद है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत अकाता के आम रास्ते व बरसाना को जाने वाले मुख्य रास्ते में गांव का गंदा पानी जमा होने से सडक पर गंदा पानी भरा रहता है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस बार तो बाइक सवार लोग इस गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते है। इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पचायत अकाता के सरपंच अमर सिंह को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन नातो ग्राम पंचायत ही ध्यान दे रही है और नाही सार्वजनिक निर्माण विभाग इस समस्या पर गंभीर है।


Support us By Sharing