वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की प्रथम मंडल स्तरीय पीएनएम मीटिंग प्रारंभ

Support us By Sharing

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की प्रथम मंडल स्तरीय पीएनएम मीटिंग प्रारंभ

यूनियन की मांग पर कोटा मंडल के कर्मचारियों को मिलेगी दिल्ली के मैदांता सहित चार बड़े अस्पतालों में रेफरल इलाज की सुविधा

गंगापुर सिटी 21 फरवरी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन की वर्ष 2024 की प्रथम मंडल स्तरीय पीएनएम मीटिंग आज मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी जी की अध्यक्षता मेंकोटा मे संपन्न हुई । जिसमें मंडल के रेल कर्मचारियों की कई लंबित मांगों को उठाकर निर्णय करवाए गए, विशेषकर रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की चिकित्सा सुविधा में सुधार हेतु महत्वपूर्ण निर्णय पारित हुए।

यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया आज पहले दिन महामंत्री कॉम मुकेश गालव और मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा के नेतृत्व में आज मीटिंग प्रारंभ हुई जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी ने अपने संबोधन में मंडल की उपलब्धियों पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि कवच प्रणाली में मंडल में 385 किमी ट्रैक फिट हो गया है जो भारतीय रेल में सर्वाधिक है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंडल में जनवरी माह में 71 अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है तथा 3403 रिक्तियां भरते हुए 2227 कर्मचारीयों को पदोन्नती भी प्रदान की है।

आज पीएनएम में यूनियन के मद 124/23 के तहत निर्णय हुआ कि कोटा मंडल के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को बेहतर इलाज हेतु दिल्ली के मेदांता , एसएसबी , सर्वोदय और वेंकटेश्वर हॉस्पिटल को रेफरल सुविधा हेतु अनुबंधित कर लिया गया है। इसके साथ ही मंडल रेल चिकित्सालय में निदान पर्चा जारी करने और मरीजों को दवा की डोज बताने हेतू अतिरिक्त फार्मासिस्ट लगाने पर भी सहमति बनी।

इसके पूर्व आउटसेट मद के माध्यम से यूनियन द्वारा रनिंग स्टॉफ हेतु आरबीआई 143/16 की अनुपालन, गुना मोतीपुरा गुना राउंड ट्रिप में मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करना , रेल आवासो में मीटर रीडिंग का रिकॉर्ड उपल्ब्ध कराना , कोटा के रनिंग स्टॉफ को ड्राय सेल भत्ता पुनः प्रारंभ करना, केरीज विभाग की पुरानी पिट लाइन की समस्याएं , रैक मेंटीनेंस डिपो में मैन पावर का दुरुपयोग तथा स्पेयर पार्ट्स की समस्या , गाडियों के मेंटीनेंस हेतु पर्याप्त समय नहीं देने , टी आर डी स्टॉफ को यूनिफॉर्म भत्ता देने , दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित बच्चो को सुविधा पास देने में आ रही दिक्कतें , कर्मचारियों के अंतरमंडलीय /अनय जोन के स्थानांतरण , रेलवे कॉलोनियों की साफ सफाई और रोड में सुधार , hrms के लीव मॉड्यूल की समस्या , विभिन्न स्टेशन पर आवासों की अनुपलब्धता , वाणिज्यिक विभाग में मनमाने स्थानांतरण रोकने, टीटीई रेस्ट हाउस में एसी लगाने , ट्रैकमैटेनर , सिग्नल , टेलीकॉम , लिपिक, ऑपरेटिंग संवर्ग की समस्याओ के निस्तारण की मांग रखी।

मीटिंग में जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान,मंडल कार्यकारी कॉम अजय शर्मा ,मंडल उपाध्यक्ष कॉम राकेश मित्तल,कॉम नरेंद्र जैन , सहा महामंत्री कॉम नरेश मालव सहा मंडल सचिव कॉम बी एन शर्मा , कॉम राजू लाल गुर्जर तथा शाखाओ से कॉम रमेश नायक , दीपक चौहान , सतीश चतुर्वदी , जय सिंह हाड़ा , देवीलाल जाट, वीरेंद्र मीणा , हरिप्रसाद मीणा, भंवर सिंह , ओ पी कटारा , विकास शर्मा , मंजीत बग्गा , आई डी दुबे , अल्पना शुक्ला , ज्ञान दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *