जिले में “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान“ के तहत अब तक लिये 90 नमूने

Support us By Sharing

जिले में “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान“ के तहत अब तक लिये 90 नमूने

15 किलो दूषित नमकीन व 10 किलो अन्य खाद्य सामग्री को नष्ट कराया

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में अलग-अलग खाद्य सुरक्षा के जांच दल गठित कर प्राप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग प्रतिष्ठानों की रेकी करते हुए कारवाई की जा रही है। अभियान के अंतर्गत प्रथम दल ने उपखण्ड माण्डल पर उपखण्ड अधिकारी हुक्मीचंद के नेतृत्व में मैसर्स बिरला ऑयल एण्ड दाल मिल्स से मूंगफली के तेल का 1 नमूना लिया गया। सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान ने बताया कि मैसर्स श्री नाथ ट्रेडिंग कम्पनी से लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर के 02 नमूने लिये गये व 15 किलो दूषित नमकीन व 10 किलो अन्य खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया। मैसर्स-पीपाड़ा स्टोर्स, माण्डल चैराहा से मूंगदाल, चना दाल, मूंग मोगर व साबूदाना के 4 नमूने लिये गये। अब तक अभियान के तहत सम्पूर्ण जिले से कुल 90 नमूने लिये जा चुके है तथा अभियान के तहत संपूर्ण जिले में अनवरत रूप से कार्यवाही जारी रहेगी तथा मिलावटियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सुरक्षा दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, घनश्याम सिंह सोलंकी, सहायक कर्मचारी गोपाल लाल शर्मा, प्रहलाद राय सेन, डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डीडवानिया उपस्थित रहे। डॉ. मुस्ताक खान ने बताया की खाद्य व्यापारियों को दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सभी नागरिकों से अपील की है अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो इसकी सूचना कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 9462819999, 01482-232643 व 181 पर दी जा सकती है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *