विकसित भारत संकल्प यात्रा का फॉलोअप शिविर आयोजित

Support us By Sharing

विकसित भारत संकल्प यात्रा का फॉलोअप शिविर आयोजित

शिविर में योजनाओं के लाभ से 1312 व्यक्ति हुए लाभान्वित

भीलवाड़ा, 22 फरवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पूर्व में आयोजित कैम्प में वंचित रहे परिवारों व व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गुरुवार को दो स्थानों पर कैम्प लगाया गया। नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का कैम्प गुरुवार को नगर परिषद परिसर एवं कांवाखेडा में सम्पन्न हुआ। आयोजित शिविर में कुल 1312 व्यक्ति लाभान्वित हुए।उन्होंने बताया कि कैम्प में 6 योजनाओ की स्टॉल लगाई गई, जिसमे वंचित परिवार/व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। कैंप में 303 को उज्ज्वला योजना, 174 आयुष्मान कार्ड, 226 पीएम स्वनिधि योजना एवं 74 आधार अपडेशन एवं 535 व्यक्तियों का हैल्थ चैकअप किया जाकर योजनाओं में पंजीकरण / लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री अशोक कोठारी, सभापति श्री राकेश पाठक, पार्षद श्री राजेश सिसोदिया, श्री मुकेश शर्मा, श्री श्यामलाल मल्होत्रा सहित श्री अनिल सिंह जादौन एवं श्री थानसिंह चन्देल, श्री शंभुलाल वैष्णव व जनप्रतिनिधिगणों ने वैन का स्वागत किया और कैम्प का अवलोकन करके लाभार्थीयों को योजनाओ में मिल रहे लाभ की जानकारी ली।

आयुक्त ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैम्प नगर परिषद भीलवाडा में दिनांक 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 को कुल 14 कैम्प आयोजित हुए थे जिसमें लगभग 17000 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया और 15432 व्यक्तियो / परिवारों को लाभान्वित किया गया था।

 


Support us By Sharing
error: Content is protected !!