ग्राम पंचायतों में पौधो एवं जूट के बैगो का किया वितरण
सवाई माधोपुर, 30 मई। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर के तत्वाधान में ग्राम पंचायतो शेरपुर, खिलचीपुर एवं मैनपुरा में स्वच्छ एवं हरित ग्राम पंचायत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायतों में पौधो एवं जूट के बैगो का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत शेरपुर, खिलचीपुर एवं मैनपुरा में नीम, शीशम, शहतूत, कड़ी बादाम आदि विभिन्न प्रजातियों के छायादार पौधो का व जूट के बैगो का वितरण किया गया। इसके साथ ही लोगो से पर्यावरण सरंक्षण में अपनी भूमिका निभाऐ जाने का आहवान किया गया।
इस अवसर पर सवाई माधोपुर जिले के कई समाजसेवी, पर्यावरणविद्, कुलदीप मीना, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता, प्रकृति प्रेमी, एनजीओ, उपस्थित रहे तथा ग्रामवासियों में स्वच्छ व हरित ग्राम के संकल्प को दोहराया।
क्षेत्रीय अधिकारी दीपेन्द्र झरवाल ने लोगो को भारत सरकार के मिशन लाईफ थीम को अपने दैनिक दिनचर्या में पर्यावरण संरक्षण और पौधा रोपण व कपडे बैग्स के उपयोग के लिए प्रेरित किया।