पहाड़ी। डीएसटी टीम द्वितीय ने गौतस्कारी के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया है,मेवात क्षेत्र जो की गौतस्करी व ऑनलाइन ठगी के मामलों में बदनाम है मेवात क्षेत्र में लगातार गौतस्करी चल रही है डीएसटी टीम द्वितीय के इंचार्ज सुल्तान सिंह को सूचना मिली की पहाड़ी थाना इलाके के घाटमीका चौकी क्षेत्र में गौतस्कर गोवंश की तस्करी कर हरियाणा की तरफ जा रहे है जिस पर डीएसटी टीम द्वारा थाना पहाड़ी के घाटमीका चौकी इलाके के धीमरी सड़क मार्ग पर घेराबंदी की गई जहां गौतस्कर आइसर कैंटरा गाड़ी में गौवंश लेकर आ रहे थे डीएसटी टीम की घेराबंदी को देख गौतस्करों ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया डीएसटी टीम ने पीछा करते देख गौतस्कर कब्रिस्तान के पास गौवंश से भरी गाड़ी को छोड़ फसलों का लाभ उठा भगाने में सफल रहे स्थानीय पुलिस सुपुर्द जप्त गाड़ी से 7 गौवंश जिंदा व एक मृत पाया है वहीं गौवंश से भरी गाड़ी में 3 गौतस्करों के भागने की जानकारी के बाद पुलिस ने गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।गौतस्करों की सिफारिश में आकर हंगामा कर रहे दो लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।